Home Breaking News Vodafone Idea को सरकार से बड़ी राहत, इक्विटी में बदलेगा बकाया ₹36950 करोड़; 49% हो जाएगी हिस्सेदारी
Breaking Newsव्यापार

Vodafone Idea को सरकार से बड़ी राहत, इक्विटी में बदलेगा बकाया ₹36950 करोड़; 49% हो जाएगी हिस्सेदारी

Share
Share

भारत सरकार जल्द ही Vodafone Idea (Vi) में अपनी हिस्सेदारी 48.99 फीसदी तक बढ़ाने जा रही है. यह बढ़ोतरी स्पेक्ट्रम बकाया राशि को इक्विटी शेयर में बदलने के फैसले के तहत की जा रही है. आपको बता दें, यह कदम सितंबर 2021 में घोषित टेलीकॉम सेक्टर राहत पैकेज का हिस्सा है.

सरकार को मिलेंगे 36,950 करोड़ के शेयर

30 मार्च को Vodafone Idea ने यह जानकारी साझा की कि भारत सरकार को 36,950 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने 29 मार्च को इस संबंध में आदेश जारी किया, जिसके तहत Section 62(4) of the Companies Act, 2013 के तहत ये शेयर सरकार को ट्रांसफर किए जाएंगे.

30 दिनों के भीतर होगी शेयर ट्रांसफर प्रक्रिया

सरकार को 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर मिलेंगे. यह इश्यू प्राइस पिछले 90 ट्रेडिंग दिनों या 10 ट्रेडिंग दिनों के वॉल्यूम-वेटेड एवरेज प्राइस के आधार पर तय किया गया है, ताकि Section 53 of the Companies Act के तहत शेयर की न्यूनतम कीमत से नीचे इश्यू न किया जाए.

कंपनी को अब 30 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी. हालांकि, यह SEBI (Securities and Exchange Board of India) और अन्य नियामक संस्थानों की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

क्या बदलेगा कंपनी का नियंत्रण?

इस सौदे के बाद सरकार की हिस्सेदारी 22.60 फीसदी से बढ़कर 48.99 फीसदी हो जाएगी. हालांकि, Vodafone Idea के प्रमोटर्स का कंपनी पर नियंत्रण बना रहेगा. Vodafone Idea ने कहा, “हम इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी सभी कदम उठाएंगे, ताकि यह नियामकीय मंजूरी के तहत जल्द से जल्द लागू किया जा सके.”

See also  NPS से जुड़े सभी सवालों के जवाब पाएं यहां, जानिए क्या है इसमें ख़ास

सरकार की बढ़ती हिस्सेदारी और टेलीकॉम सेक्टर पर असर

इस फैसले से भारत के टेलीकॉम सेक्टर में सरकार की पकड़ और मजबूत होगी. इससे Vodafone Idea को वित्तीय राहत मिलेगी, जिससे वह 5G नेटवर्क और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में निवेश कर सकेगा. अब सबकी नजर इस पर है कि Vodafone Idea इस हिस्सेदारी हस्तांतरण को कैसे संभालती है और क्या यह कंपनी को बाजार में एक नया मुकाम दिला पाएगा?

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...