Home Breaking News कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-सर्विस मतदाताओं को जारी मतपत्रों से हुए मतदान को निरस्त किया जाए
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-सर्विस मतदाताओं को जारी मतपत्रों से हुए मतदान को निरस्त किया जाए

Share
Share

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर सेना में सेवारत सैनिकों के लिए जारी मतपत्रों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने ऐसे मतदान को निरस्त करने की मांग की है।

पत्र में प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग सेवारत सैनिकों और सर्विस मतदाताओं को मतदान सुविधा देने को डाक मतपत्र जारी करता है। पार्टी के संज्ञान में आया है कि विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से निर्गत किए गए डाक मतपत्रों की सूची में ऐसे नाम हैं जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या लंबे अवकाश पर हैं अथवा दिवंगत हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास इस संबंध में पुख्ता जानकारी होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे डाक मतपत्र पर किसी प्रत्याशी के पक्ष में मत प्राप्त होता है तो उसे निरस्त माना जाना चाहिए। साथ ही उस मतदाता को प्रमाणित करने के लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।

पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा निगम में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद निविदा आमंत्रित की गई। इसकी प्रक्रिया अभी गतिमान है। विभाग ने कार्यादेश जारी करने का निर्णय भी किया है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने ऐसी निविदाओं को निरस्त करने और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मतगणना से पहले या बाद में पार्टी के जीतने की आस रखने वाले प्रत्याशियों या चुनाव जीतने वाले विधायकों को अन्य राज्यों में भेजे जाने के कयासों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चाओं का औचित्य नहीं है। कांग्रेस को पूरा बहुमत मिलने की उम्मीद है। भाजपा का तोडफ़ोड़ करने का रिकार्ड है। इसीलिए ऐसी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। कांग्रेस अब भाजपा के ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी।

See also  अतिवृष्टि से गिर्थी नदी का जलस्तर बढ़ा, खतरे में आया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...