Home Breaking News नोएडा के रेस्तरां में काम करने वाले वेटर की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के रेस्तरां में काम करने वाले वेटर की गोली मारकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Share
Share

नोएडा। नोएडा शहर के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-52 में विजय थापा चौक के पास शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे रेस्त्रा में काम करने वाले वेटर को बदमाशों ने गोली मार दी। पीड़ित का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बदमाशों की तलाश में पुलिस (Noida Police) की टीम लगी हैं। हालांकि पुलिस अभी खाली हाथ है। वहीं सरेराह हुई घटना ने त्योहार पर पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए हैं।

नाभी से पांच इंच ऊपर लगी गोली

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति घायलावस्था में सड़क पर पड़ा है। उसके गोली लगी हुई और शरीर से खून बह रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारों की मानें तो उपचार के दौरान पीड़ित ने बताया वह घर जा रहा था। ऐसे में लूट के प्रयास के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को दिल्ली रेफर कर दिया गया। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित की पहचान मूल रूप से उड़ीसा के 44 वर्षीय दीपेश कुमार के रूप में हुई।

वह सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के एक रेस्त्रा में वेटर है। वेटर के शरीर के सामने वाले हिस्से में सीधी तरफ नाभी से पांच इंच ऊपर और छाती से नीचे गोली लगी। वहीं आरोपितों की तलाश में पुलिस की पांच टीम लगी हैं। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

See also  ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की ग्रीनआर्च सोसाइटी महिलाओं के बीच रही तीज महोत्सव की धूम मनाया हर्षों उल्लास से पावन पर्व

जानकारों की मानें तो पुलिस को बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज से फोटो हाथ लगे हैं। पुलिस ने बदमाशों के भागने की दिशा में काम कर रही है। डीसीपी ने बताया कि पीड़ित के शरीर से गोली को निकाल लिया गया और वह खतरे से बाहर है। जल्द ही बदमाशों को दबोचकर घटना का पटाक्षेप किया जाएगा।

पार्टी से लौट रहा था पीड़ित

पुलिस के मुताबिक पीड़ित दीपेश सेक्टर-63 के वाजिदपुर में रहता है। बृहस्पतिवार को रेस्त्रा गया था और वहां से दिल्ली से गया था। दिल्ली से आने के बाद दोस्तों के साथ शराब पी थी। देर रात को दोस्तों के पास से निकलना सामने आया है।

पुलिस घटना को लूट, आपसी विवाद, प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। हालांकि पीड़ित के पूरी तरह से होश में नहीं आने के कारण पूछताछ नहीं कर पाई है। वहीं पीड़ित के जीजा ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की ओर से मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

पीड़ित का दिल्ली के अस्पताल में चल रहा उपचार, आरोपित की तलाश में जुटी हैं पुलिस की सात टीमें सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में वेटर के साथ हुई घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है जबकि त्योहार पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त के दावे किए गए थे। घटना ने बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर पैदल गश्त कर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के दावों पर सवाल खड़े हुए हैं।

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। सामने से गोली मारने से आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित के विरोध करने पर घटना हुई। बदमाशों के हौंसले बुंलद थे और उनको पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं था जबकि घटनास्थल नोएडा का काफी भीड़भाड़ और आवागमन वाला मार्ग है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्रिपुरा के होटल और रेस्तरां में बांग्लादेशियों की No Entry, क्यों लिया ये फैसला? जानें

अगरतला/कोलकाता: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचर के मामले बढ़े हैं. खबर...

Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता, फोन लगातार बंद, पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हैदराबाद: कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं. परिवार का सुनील पाल से...

Breaking Newsखेल

पाकिस्तान ने ब्लाइंड विश्व कप जीतकर रचा इतिहास, पड़ोसी देश को 10 विकट से धोया

पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है, उसने...