Home Breaking News नोएडा में MIP बाइक धोखाधड़ी में वांछित गिरफ्तार: 25 हजार का रखा था इनाम, पांच साल से चल रहा था फरार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में MIP बाइक धोखाधड़ी में वांछित गिरफ्तार: 25 हजार का रखा था इनाम, पांच साल से चल रहा था फरार

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर क्राइम ब्रांच और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त रूप से एमआईपी बाइक धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की है। टीम ने शनिवार को एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी की पहचान जितेंद्र खंडवाल निवासी गांधी कॉलोनी, फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने इसको नोएडा के सेक्टर-59 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मैं और मेरे साथी लोग एमआईपी कंपनी के प्रमोटर थे। हम लोग, लोगों को एडवाईज देते थे कि आप एक बाइक लगाने के लिए 62,100 रुपये जमा करेंगे तो उससे आपको एक वर्ष तक 10,100 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे और 5,000 रुपये कमीशन उसी वक्त मिलेगा। आरोपी जितेन्द्र खंडवाल भाई राजेश खंडवाल ने मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव (एमआईपी) के नाम से यह कंपनी बनाई थी। इसमें कई करोड़ रुपया इकट्ठा हुआ था।

बहुल से लोगों से लगवाए थे पैसे

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी जितेन्द्र खंडवाल उपरोक्त के खाते में 30 लाख रुपये आए है। इसके बाद में यह कंपनी पैसा लेकर के भाग गई थी। यह कंपनी फर्जी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही थी। इसमें आरोपी जितेन्द्र खंडवाल से भी बहुत लोगों से पैसे लगवाए गए थे। इसके बाद यह भी नोएडा से भाग गया था।

आरोपी पर चार केस दर्ज थे

करीब पांच साल तक फरार रहने के दौरान पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन हर बार चकमा देकर भाग जाता था। इस बार मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को धरदबोचा। इसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके खिलाफ थाना सेक्टर-58 में चार मुकदमें दर्ज है।

See also  रवि काना की गर्लफ्रेंड काजल नहीं बता पाई करोड़ों की प्रॉपर्टी का स्‍त्रोत, विदेशों में किया है निवेश
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में अवैध कॉलोनियों पर फिर गरजा बुलडोजर, 120 बीघे जमीन को कब्जे से छुड़ाया

दादरी (ग्रेटर नोएडा)। ग्रेटर नोएडा में दादरी तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों...