Home Breaking News बिहार पुलिस का वांछित पीएफआई सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने दबोचा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिहार पुलिस का वांछित पीएफआई सदस्य लखनऊ से गिरफ्तार, यूपी एटीएस ने दबोचा

Share
Share

लखनऊ। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के सक्रिय सदस्य नूरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नूरुद्दीन को एटीएस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को आलमबाग से गिरफ्तार किया। आरोपित पीएफआइ के सक्रिय सदस्यों की पैरवी करता था। नूरुद्दीन और उसके साथी बिहार में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम में गड़बड़ी करने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था।

एडीजी एटीएस नवीन अरोरा ने बताया कि पटना के पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखकर आरोपित को गिरफ्तार करने में मदद की मांग की थी। बिहार पुलिस की एक टीम लखनऊ आई थी। टीम ने आरोपित के बारे में जानकारी साझा की। इसके बाद एटीएस ने नूरुद्दीन को आलमबाग स्थित मवैया रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया गया। नूरुद्दीन यहां मुस्लिम मुसाफिर खाना चारबाग में ठहरा था।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वर्ष 2015 में वह पीएफआइ दरभंगा के जिलाध्यक्ष सनाउल्लाह के संपर्क में आया था। इसके बाद वह पीएफआइ और एसडीपीआइ से जुड़ गया और तब से उनका सक्रिय सदस्य है। वर्ष 2020 में नूरुद्दीन दरभंगा विधानसभा सीट से एसडीपीआइ के बैनर से चुनाव भी लड़ा था। आरोपित को तब छह सौ वोट मिले थे। आरोपित ने बताया कि उसने वर्ष 2017 में दरभंगा स्थित सीएम ला कालेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी।

पीएफआइ और एसडीपीआइ के सदस्यों से संबंधित वादों की पैरवी अधिवक्ताओं के माध्यम से अलग अलग न्यायालयों में करता था। आरोपित के साथियों अतहर परवेज और जलालुद्दीन को बिहार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपितों के पास से पीएफआइ से संबंधित पर्चा, झंडा और बुकलेट समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी। बिहार पुलिस आरोपित के अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।

See also  भयानक सडक हादसा : सरिया से भरे खड़े ट्रक में टकराई यूपी की टूरिस्ट बस, 2 लोगों की मौत
Share
Related Articles