नई दिल्ली। पंजाब पुलिस के होमगार्ड समेत दो की हत्या में फरार दो भाईयों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित हीरा सिंह और लखवीर सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले के चित्तौड़गढ़ गांव के रहने वाले हैं। इन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके के मोबाइल फोन में पाकिस्तान, पोलैंड और कई दूसरे देशों के वर्चुअल नंबर बरामद हुए हैं। ऐसे में पुलिस आतंकी कनेक्शन के एंगल से भी जांच कर रही है।डीसीपी राजीव रंजन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित भाईयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसी वर्ष मार्च में पंजाब के मजीठा में पंजाब पुलिस के होमगार्ड करमजीत सिंह की हत्या की थी। इसके अलावा चार जून को गुरदासपुर जिले के आजमपुर के रहने वाले जोमैटो डिलीवरी बाय सुखविंदर सिंह की लूटपाट के लिए दोनों ने हत्या कर दी थी।
खुद को बताता लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य
दोनों वारदात के बाद बदमाश फरार चल रहे थे। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हीरा सिंह लारेंस बिश्नोई से प्रभावित हो गया था और खुद को लारेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर पंजाब के व्यापारियों को डरा धमका कर रंगादारी वसूले का भी प्रयास कर रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गत बुधवार को स्पेशल सेल की टीम ने हीरा को मेहराम नगर से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर लखमीर को हवाई अड्डे के टर्मिनल एक के पास एक निर्माणाधीन साइट से गिरफ्तार कर लिया गया।
मूसेवाला हत्याकांड दुबई और पाकिस्तान से आए कई कॉल
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मूसेवाला हत्याकांड के बाद दोनों भाइयों के पास दुबई और पाकिस्तान से कई फोन कॉल आए थे। फोन करने वाले संदिग्धों ने कहा था कि मूसेवाला हत्याकांड हमने किया है। हमारे नाम पर जबरन वसूली और तेज करो। पुलिस फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ कर रही है।