Home Breaking News दिल्ली फिर शर्मसार, डीयू के पास गर्ल्स हॉस्टल के अंदर वार्डन से गैंगरेप; मालिक के दोस्तों ने लूटी आबरू
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली फिर शर्मसार, डीयू के पास गर्ल्स हॉस्टल के अंदर वार्डन से गैंगरेप; मालिक के दोस्तों ने लूटी आबरू

Share
Share

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। डीयू के उत्तरी परिसर के पास कमला नगर में छात्राओं का निजी गर्ल्स हास्टल (पीजी) चलाने वाले संचालक पर वार्डन के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के तीन दिन बाद उत्तरी जिले के रूप नगर थाने में पीड़िता की शिकायत पर संचालक और उसके दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस अभी जांच में जुटी है।

उत्तरी जिला के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के कमला नगर इलाके में निजी गर्ल्स पीजी में पीड़िता युवती वार्डन और खाना बनाने का काम करती है। पीड़िता की रात में पीजी में रूकने की भी डयूटी है।

दो अन्य दोस्तों ने भी किया दुष्कर्म

पीड़िता की शिकायत के अनुसार रविवार को पीजी संचालक डिंपल अपने दो दोस्तों राहुल और मोहित के साथ पीजी में आया। राहुल और मोहित पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे और डिंपल फोन पर बात करते हुए वहां से बाहर चला गया। इसके बाद राहुल और रोहित ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। साथ ही वारदात के बाद आरोपित युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए पीजी संचालक के साथ वहां से चले गए।

शख्स ने दोबारा किया दुष्कर्म

पीडिता के अनुसार सोमवार रात राहुल ने दोबारा आकर दुष्कर्म किया। वारदात बाद पीड़िता बहुत डरी हुई और बहुत परेशान थी। बुधवार को उसकी सहेली ने इसका कारण पूछा तो उसने अपनी अपबीती सहेली को बताई। वर्तमान में पीजी में लगभग 30 छात्राएं रहती है। पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ के आधार पर आरोपितों और हास्टल संचालक की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच पड़ताल कर रही है, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

See also  UP: शादी के स्टेज पर रोमांटिक हो गया दूल्हा... गोद में उठाया तो भड़क गई दुल्हन, दहेज वापस लेकर लौटाई बारात
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...