नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ और मंडोली जेल में मंगलवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तिहाड़ की जेल संख्या तीन में मोबाइल फोन एक चाकू और एक सूआ मिले हैं। यह सर्च ऑपरेशन डिप्टी सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार के सुपरविजन में चलाया गया था। वहीं, मंडोली जेल से भी तीन मुबाइल फोन और तीन सिम कार्ड मिले हैं। साथ ही हाथ से बनाई हुई सिगरेट भी मिली है।
जब तिहाड़ में टिल्लू पर 90 सेकेंड में हुए थे 90 वार
तिहाड़ के जेल नंबर आठ-नौ स्थित हाई रिस्क सिक्योरिटी वार्ड में कुख्यात गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू को 2 मई को दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतारा गया था।
जानकारी के अनुसार, गोगी गैंग के शूटर्स ने टिल्लू की हत्या का फुलप्रूफ प्लान बना रखा था। उन्होंने सुबह जब हलचल कम होती है, तब मौके का फायदा उठाकर पहली मंजिल पर स्थित अपने बैरक की ग्रिल काटी और दो अन्य साथियों के साथ चादर के सहारे टिल्लू की बैरक तक नीचे उतरे।
इसके बाद गोगी गैंग के शूटर्स ने टिल्लू पर हमला बोला। तीनों ने टिल्लू पर खास तौर से तैयार किए गए सूए से कई वार किए। घायल हालत में ही टिल्लू को डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही टिल्लू ने दम तोड़ दिया था।