नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। यहां एक सनकी पति की करतूतें सामने आई है, जिसके चलते अब वह सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
मारपीट भी करता था आरोपित
आरोप है कि मारपीट करने के साथ ही उसने पत्नी के साथ अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाए। 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने कुकर्म, उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
8 साल की मासूम बनी पुतिन की मेहमान, रूसी राष्ट्रपति ने किया दिल खोलकर स्वागत
पॉर्न फिल्में देखने के लिए पत्नी को करता था बाध्य
पीड़िता अपने परिवार के साथ शाहदरा थाना क्षेत्र में रहती है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पति को पॉर्न फिल्में देखने की लत है। वह उसपर भी यह फिल्में देखने का दबाव बनाता था।
वह उससे कहता था कि तू पॉर्न स्टार जैसी नहीं दिखती है। वह उसके साथ मारपीट करने के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था