प्रदेश में बिजली किल्लत बरकरार है। रविवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर दो से चार घंटे कटौती हुई तो सोमवार को भी कटौती के आसार हैं। बिजली की मांग करीब 5.4 करोड़ यूनिट तक आंकी गई है। बाजार से महंगी बिजली खरीदने में यूपीसीएल के पसीने छूट रहे हैं।
एक तो बाजार में बिजली की कमी है, दूसरी ओर दाम काफी महंगे हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति में रोजाना 20 से 30 लाख यूनिट की किल्लत हो रही है। इस किल्लत की वजह से बिजली कटौती हो रही है। खास बात ये है कि अघोषित कटौती की वजह से गर्मी में उपभोक्ता परेशान हैं। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर के ग्रामीण इलाकों के अलावा रविवार को भी कई कस्बों में कटौती की गई।
आज सोमवार का पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का समय
फर्नेश इंडस्ट्री तक भी कटौती की आंच पहुंच चुकी है। यूपीसीएल के निदेशक परियोजना अजय कुमार अग्रवाल का कहना है कि इस सप्ताह मौसम की मेहरबानी से कुछ राहत मिल सकती है। वह बाजार से लगातार बिजली उपलब्ध करा रहे हैं।