Home Breaking News आईपीएल पर जल संकट की मार… टेंशन में BCCI, बेंगलुरु में कैसे होंगे मुकाबले?
Breaking Newsखेल

आईपीएल पर जल संकट की मार… टेंशन में BCCI, बेंगलुरु में कैसे होंगे मुकाबले?

Share
Share

बेंगलुरु इस वक़्त पानी के संकट से जूझ रहा है. कुछ दिन बाद यहां आईपीएल मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में बेंगलुरु में चल रही पानी कि किल्लत कहीं टूर्नामेंट के लिए मुसीबत न बन जाए. पानी के संकट के देखते हुए इस बात की भा मांग उठ रही है कि बेंगलुरु में खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को कहीं और शिफ्ट किया जाएगा. तो आइए जानते हैं इस संकट में क्या बेंगलुरु में मैच हो पाएंगे या नहीं.

बेंगलुरु में आईपीएल के पहले चरण में कुल तीन मैच खेले जाने हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम यहां पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ, दूसरा 29 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ और तीसरा 2 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. इन मैचों को मद्दे नज़र रखते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने इस बात को साफ किया है कि पानी के संकट का यहां खेले जाने वाले आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों पर कोई प्रभाव नहीं होगा, क्योंकि यहां स्टेडियम के सीवेज संयंत्र का पानी पिच और आउटफील्ड के इस्तेमाल होगा.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभेंदु घोष ने कहा, “फिलहाल हम किसी भी संकट का सामना नहीं कर रहे हैं. पानी के इस्तेमाल को लेकर हमें राज्य सरकार से जानकारी मिल गई है. हम दिशानिर्देशों का पालन करने के बारे में लगातार मीटिंग कर रहे हैं.”

बता दें कि बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि बागवानी या गाड़ी धोने जैसे किसी अन्य उद्देशय के लिए पानी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. लेकिन इस बीच शुभेंदु घोष को यकीन है कि वह सीवेज संयंत्र के पानी का इस्तेमाल करेंगे, जो पर्याप्त है.

See also  कोहली आउट या नॉट आउट, सिद्धू का ओपन चैलेंज; कहा-छाती ठोककर कहता हूं गलत था फैसला

शुभेंदु घोष ने आगे कहा, “हम पहले से ही सीवेज संयंत्र के पानी का इस्तेमाल आउटफील्ड, पिच और बाकी चीज़ों के लिए कर रहे हैं. मैच के लिए हमें करीब 10 से 15 हज़ार लीटर पानी की दरकार हो सकती है. लेकिन हमें विश्वास है कि सीवेज संयंत्र से हम इसे पूरा कर लेंगे. इसके लिए ज़मीन के पानी का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...