ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा में होली के दिन तीन बार जलापूर्ति करने का निर्णय लिया है, ताकि ग्रेटर नोएडा निवासी पर्व को अच्छे से मना सकें। उनको पानी की दिक्कत नहीं हो।
यदि कहीं पानी की दिक्कत होती है तो वहां टैंकर से पानी पहुंचाने के इंतजाम किए गए हैं। जल विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि 14 मार्च को सुबह सात से साढ़े नौ बजे तक, दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक और शाम सात बजे से रात साढ़े नौ बजे तक जलापूर्ति की जाएगी।
किसी को पानी की दिक्कत हो तो वह इन मोबाइल नंबरो पर करे कॉल
इसके बावजूद यदि किसी को पानी की दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 7983604110, 9811839456, 9873763995, 9899331572, 9654302913, 8130504019, 8377911380, 9871090100 और 8859285804 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। सीईओ रवि कुमार एनजी ने सभी ग्रेटर नोएडावासियों से अपील की है कि पानी की बचत करें, व्यर्थ न करें । होली पर्व को हर्षोल्लास व भाईचारे के साथ मनाएं।
वरिष्ठ नागरिकों ने खेली फूलों की होली
नोएडा के सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में बुधवार को सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सोसायटी की वरिष्ठ महिलाएं और पुरुष सम्मिलित हुए। वरिष्ठ नागरिकों ने शानदार प्रस्तुतियां देते हुए फूलों की होली खेली।
चंदन का टीका लगाकर सभी का स्वागत किया गया। सोसायटी अध्यक्ष अनिल पालीवाल, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महामंत्री अश्विनी लांबा, वित्त सचिव आरके अरोड़ा, सांस्कृतिक सचिव प्रमोद गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य आरसी शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, प्रेम बंधु आहूजा, राजेश धवन और अन्य मौजूद रहे।