Home Breaking News ‘हमें विश्वकप जीतना है, भारत पर फोकस करना बंद कीजिए’, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान
Breaking Newsखेल

‘हमें विश्वकप जीतना है, भारत पर फोकस करना बंद कीजिए’, पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

Share
Share

इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं 15 अक्टूबर को टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में महामुकाबला देखने को मिलेगा. विश्व कप में भारत-पाक मैच को लेकर पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमें सिर्फ इस मैच पर फोक्स नहीं करना चाहिए.

पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक शाहीन अफरीदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप और भारत-पाक मैच को लेकर बात की. शाहीन ने कहा, “हमें सिर्फ इंडिया के खिलाफ मैच के बारे में सोचना और इस पर फोक्स करना बंद करना होगा, क्योंकि ये सिर्फ एक गेम होगा. हमें इस पर फोकस करना चाहिए कि वर्ल्ड कप कैसे जीतें, बतौर टीम हमारा टारगेट यही होना चाहिए.”

Aaj Ka Panchang 5 July: आज का पंचांग, जानें बुधवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने आगे अपनी फिटनेस को लेकर भी बात की. कुछ वक़्त से शाहीन की फिटनेस चर्चाओं में बनी हुई थी. शाहीन ने कहा, “मैं अब पूरी तरह फिट हूं, इसिलए टेस्ट टीम में मेरी वापसी हुई है. अगर मैं पूरी तरह फिट नहीं होता तो टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनता. पाकिस्तान के लिए मैच खेलने जा रहा हूं, किसी क्लब लेवल की टीम के लिए नहीं.”

बता दें पाकिस्तान की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे पर पाक और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी. सीरीज़ का पहला टेस्ट 16 से 20 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 24 से 28 के बीच होगा. सीरीज़ का पहला टेस्ट गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा मैच कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में होगा. इन मैचों से पहले पाकिस्तान टीम 11 और 12 जुलाई को दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी.

See also  भारत ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में 8 साल के अंदर गंवाया पांचवां मैच

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टेस्ट टीम का स्क्वाड 

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...