नई दिल्ली। बीते शुक्रवार फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म ने दर्शको समेत बॉलीवुड को भी दो भाग में बांट दिया है।
एक तरह जहां कई लोग फिल्म तारीफ कर रहे है और दूसरे लोगों से इसे देखने की अपील कर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरह कई लोग इसके खिलाफ नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यह मूवी एक प्रॉपेगेंडा है। इसी बीच ‘द केरल स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल में बैन करने को कहा है। ऐसे में अब फिल्ममेकर विपुल शाह ने इस खबर पर रिएक्ट किया है।
अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी, ट्विटर हैंडल ने मचाया हड़कंप
हम कानूनी कार्रवाई करेंगे-विपुल शाह
बता दें, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि ‘बंगाल में शांति बनाए रखने’ और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए फिल्म पर बैन लगा है। इस बीच अब फिल्ममेकर विपुल शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और कहा, अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे।’
विपुल ने जनता को कहा शुक्रिया
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपुल ने जनता का शुक्रिया किया है। आगे उन्होंने कहा, ‘एक आदमी की वजह से रोकी जा रही है रिलीज, जो गलत है। कोर्ट से क्लियर होने के बाद फिल्म को रोका जा रहा है, तो जवाब रोकने वाले को देना चाहिए । हम लीगल एक्शन लेंगे, कानून को फॉलो करेंगे, पश्चिम बंगाल में फिल्म को रोका गया तो हम लीगल लड़ाई लड़ेंगे, कानून के हिसाब से एक्शन लेंगे।