Home Breaking News ताला फैक्ट्री की आड़ में बना रहे थे हथियार, यूपी के कई जिलों में होती थी सप्लाई; एसटीएफ ने छापामारी में छह को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ताला फैक्ट्री की आड़ में बना रहे थे हथियार, यूपी के कई जिलों में होती थी सप्लाई; एसटीएफ ने छापामारी में छह को किया गिरफ्तार

Share
Share

अलीगढ़ : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में पुलिस ने गुरुवार देररात तमंचे की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां ताले की चाबी बनाने की फैक्ट्री की आड़ में तमंचे बनाए जा रहे थे। यह कार्रवाई बरेली एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मिलकर की। आरोपितों के पास से 19 तमंचे, एक रिवाल्वर, चार अ‌र्द्धनिर्मित तमंचे व उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से छह लोग दबोचे गए हैं। इनमें एक मकान मालिक, जबकि पांच कारीगर हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

बीते दिनों पुलिस ने खैर व गांधीपार्क थाना क्षेत्रों में हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके बाद जिले के अन्य जगहों पर भी तमंचे बनने की जानकारी मिल रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को बरेली की एसटीएफ के साथ स्थानीय पुलिस ने कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा में बाबरी मंडी निवासी अंजुम हुसैन के मकान में छापा मारा। यहां नीचे ताले की चाबी बनाने का काम हो रहा था, जबकि ऊपरी मंजिल पर अवैध शस्त्र बन रहे थे। पुलिस ने यहां से 19 तमंचे (315 बोर), एक रिवाल्वर (32 बोर), चार अधबने तमंचे व इनको बनाने का सामान बरामद किया है। साथ ही मकान मालिक अंजुम हुसैन के अलावा सिविल लाइन क्षेत्र के आलमबाग निवासी कारीगर साहिल, फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के गढ़ीनूर निवासी शहरोज, एटा के थाना जैथरा के बनिया डहरा निवासी धर्मवीर सिंह व अनूप कुमार, एटा के थाना जैथरा के बड़ा गांव निवासी भूरे को हिरासत में लिया गया है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि 19 तमंचे बरामद किए गए हैं। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लंबे समय से कर रहे थे तस्करी

See also  Hrithik Roshan ने Kiara Advani से पूछा पर्सनल सवाल, Sussanne Khan को लगेगी मिर्ची

यह गिरोह अंतरजनपदीय है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित लंबे समय से शस्त्रों की तस्करी कर रहे थे। आरोपित अलीगढ़ में तमंचों को नहीं बेचते थे, बल्कि कानपुर व प्रदेश के अन्य जिलों में सप्लाई करते थे। इनके खिलाफ देररात थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया। बाहर के हैं सभी कारीगर

ये भी पता चला है कि तमंचे को बनाने वाले सभी कारीगर बाहर के हैं। ये लोग 15-20 पहले ही यहां आए हैं। इलाके में किसी को कानों-कान इसकी खबर नहीं थी। इस कार्रवाई से इलाके में खलबली मच गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...