Home Breaking News भगवा टी-शर्ट पहने और हाथों में भगवा ध्वज और हथियार लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के बीच निकली हनुमान जयंती की विशाल शोभा यात्रा
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

भगवा टी-शर्ट पहने और हाथों में भगवा ध्वज और हथियार लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के बीच निकली हनुमान जयंती की विशाल शोभा यात्रा

Share
Share

नोएडा । बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हनुमान जयंती के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सहमंत्री- विश्व हिन्दू परिषद अरुण रामकृष्ण नेतके के उद्बोधन के बाद शोभायात्रा सेक्टर 45 स्थित काशीराम कॉलोनी से पुलिस की मौजूदगी में निकाली गयी। जो पूरे शहर का चक्कर लगा कर नोएडा स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई.

पुलिस की मौजूदगी में यातायत के नियमों दरकिनार करते वाहनों पर सवार होकर भगवा टी-शर्ट पहने और हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के जयकारों के साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं इस शोभा यात्रा की शुरुआत की। इस शोभा यात्रा के दौरान काफी बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे तथा कुछ कार्यकर्ता डीजे की धुन पर नाचते हुए भी नजर आ रहे थे।इस दौरान कुछ कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर शोभायात्रा शामिल हुए. दस किलोमीटर तक की शोभायात्रा के लिए कुल एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसमें 200 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी । ड्रोन कैमरे से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सेवा प्रमुख उमा नंदन कौशिक जी ने बताया कि भगवान शिव के रूद्र अवतार हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा आयोजित की गई थी। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद – बजरंग दल के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए और राम दरबार, हनुमान जी और कलश की झांकियों के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली औऱ अपनी शक्ति और एकता का प्रदर्शन किया। इस शोभा यात्रा में अपेक्षाकृत काफी बड़ी संख्या में बजंरग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य संगठन के लोग भी मौजूद रहे। शोभायात्रा का समापन सेक्टर 21 स्थित नोएडा स्टेडियम के पर हुआ ।

See also  आठ करोड़ किसानों को आज मिलेगी खुशखबरी! खाते में आएंगे 2000-2000 रुपये
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...