Home Breaking News मातम में बदला शादी का जश्न, डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मातम में बदला शादी का जश्न, डीजे पर डांस को लेकर भिड़े दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदार

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार की रात शादी समारोह के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बारातियों की मारपीट से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक यह वारदात बुलंदशहर के ज्ञानलोक कॉलोनी का है. दरअसल यहां जिले के ही खानपुर थाना क्षेत्र से बारात आई थी. समारोह में खाना पीना चल रहा था. वहीं दूसरी ओर दोनों पक्षों के लोग डीजे पर नाच रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. ऐसे में ज्ञानलोक कालोनी में रहने वाले अजय (40) बीच बचाव करने आ गया. इस दौरान लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. इससे वह बेहोश हो गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है.

शुक्रवार को बन रहा है खास योग, जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल

अंदरुनी चोट की वजह से हुई मौत

बुलंदशहर एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मृतक अजय के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. आशंका है कि उसकी मौत अंदरुनी चोट की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने चारो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

See also  बुलंदशहर में 3 माह की मासूम को मां से छीना, फिर पटक-पटककर मार डाला; जानें मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...