Home Breaking News ‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?

Share
Share

जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी के पास आई सीमा हैदर को लेकर दिनभर अटकलों का दौर चलता रहा। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर सीमा के पाकिस्तान भेजे जाने और नहीं भेजे जाने को लेकर कयास लगाए जाते रहे।

कुछ लोगों ने सीमा के पाकिस्तान न जाने की वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहीं। हांलाकि पुलिस ने किसी भी इस तरह की बयानबाजी से इनकार किया है। वहीं परिजनों ने बताया कि सीमा ने किसी से कोई बात नहीं की है।

पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद करने के साथ ही देश छोड़ने के आदेश दिए थे। इन्हीं आदेशों का हवाला देते हुए रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर के पाकिस्तान भेजे जाने की अटकलें तेज रही।

लोगों ने सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की बात कही तो कुछ लोग सीमा के भारत में ही बने रहने का पक्ष रखते नजर आए। दिनभर सीमा की पाकिस्तान नही जाने की बात कहने वाली वीडियो वायरल होती रही। जिसमें सीमा पाकिस्तान के नाम से नफरत की बात करते हुए वहां जाना दूर की बात बता रही है।

वीडियो में सीमा यह भी कहती नजर आ रही है कि वह मर जाएगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी। हांलाकि पुलिस और सचिन के स्वजन ऐसी किसी बातचीत से साफ इनकार कर रहे हैं।

See also  जानें किन बदलावों के साथ मार्केट में रखेगी कदम, 2021 Bajaj Pulsar 180 को मिला नया लुक
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

मेहुल चोकसी का नया पैंतरा; अधिकारियों पर प्राकृतिक न्याय के उल्लंघन का लगाया आरोप, जानें सबकुछ

ब्रुसेल्स: भगोड़े बिजनेसमैन मेहुल चोकसी द्वारा दायर याचिका पर बेल्जियम की अपील अदालत...