Home Breaking News OYO के 120 नंबर कमरे में आखिर ऐसा क्या हुआ? जो फंदे पर लटका मिला युवती का शव
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

OYO के 120 नंबर कमरे में आखिर ऐसा क्या हुआ? जो फंदे पर लटका मिला युवती का शव

Share
Share

नोएडा सेक्टर 70 के ओयो होटल (OYO Hotel) में एक युवती के फंदे पर लटके मिले शव के बाद पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. जांच के दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने वाली बातें सामने आई.

युवती ने खुद ही होटल का कमरा बुक किया था और वो अकेले ही होटल में आई थी. 26 साल की युवती नोएडा की एक आईटी कंपनी में टेक्निकल स्पोर्ट के पद पर काम करती थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की.

जानकारी के मुताबिक युवती ने 1 अगस्त को ऑनलाइन होटल का कमरा बुक कराया था. 2 अगस्त को थाना फेस-3 नोएडा के अन्तर्गत ‘अशोका पैराडायज इन’ ग्राम बसई, सेक्टर-70, नोएडा के होटल के मैनेजर संदीप सिंह ने पुलिस को खबर दी थी कि होटल के कमरा नंबर-120 में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को बुलाकर निरीक्षण किया गया. जानकारी के मुताबिक युवती एडोब कंपनी में नौकरी करती थी और उसी के कंपनी में काम करने वाले अर्जुन दुग्गल नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी. दोनों के बीच कुछ समय से अनबन भी चल रही थी.

आत्महत्या से पहले युवती ने एक वीडियो और ऑडियो अपने दोस्त अर्जुन को भेजा. जिसमें वो आकाश नाम के युवक के बार में कुछ बोल रही है. बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त थे और अक्सर रेस्टोरेंट में मिलते जुलते थे. आकाश थाना सेक्टर-49 नोएडा पर कंप्यूटर आपरेटर का कार्य करता था. मृतका महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA  AS A RESULT OF ANTEMORTEM  HANGING पाया गया है.

See also  शाहजहांपुर में खुला था रेल फाटक... गुजर रही ट्रेन ने ट्रक और डीसीएम को मारी टक्कर... 5 की मौत

मृतका महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. नामजद आरोपी अर्जुन दुग्गल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य दो नामजद अभियुक्त मृतका महिला के साथ एडोब कंपनी में कार्यरत थे. उसने भी पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी है. नामजद अभियुक्त आकाश की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश की जा रही है.  पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन के वाट्सअप चैट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करते हुए विवेचना की जा रही है.

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार किया गया फिर हत्या की गई.  आत्महत्या का रूप देने के लिए होटल के रूम में शव को पंखे से टांग दिया. पिता ने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने इस घटना को अंजाम दिया है, उसके साथ बेटी के अन्य परिचित लोग भी घटना में शामिल है.  पिता ने एक युवती का एक वीडियो दिया है,  जिसमें वो रोती हुई अपने दोस्त अर्जुन से खुद को कांस्टेबल से बचाने की गुहार लगा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...