Home Breaking News अलीगढ से नोएडा आई बरात में ऐसा क्या हुआ की युवती का हाथ छोड़ थाने पहुंचा दूल्हा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

अलीगढ से नोएडा आई बरात में ऐसा क्या हुआ की युवती का हाथ छोड़ थाने पहुंचा दूल्हा

Share
Share

नोएडा। नोएडा में बारात के दौरान एकाएक ऐसे हालात बन गए कि एक दूल्हे को बरात छोड़कर थाने जाना पड़ा। दरअसल, अलीगढ़ से एक युवक की बरात आई थी। सेक्टर-45 के पास दूल्हे के घरवाले बैंड-बाजे के साथ बारात निकालने की तैयारी में थे। इसी दौरान पुलिस भी वहां पहुंच गई और संगीत वाहन को थाने ले आई। संगीत वाहन पर कार्रवाई के चलते दूल्हा भी नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली पहुंच गया।

संगीत वाहन दूल्हे के भाई का था, ऐसे में दूल्हा भी परिवार सहित संगीत वाहन को छुड़वाने के लिए थाने पहुंच गया। हालांकि किसी तरह से पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शादी में वापस भेजा। इस दौरान दूल्हे के घर वालों ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा भी किया।

शादियों में ध्वनि प्रदूषण करने वाले 18 संगीत वाहन सीज

उधर, तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस सख्त हो गई है। शासन से आदेश आने के बाद सेक्टर-39, दादरी, बीटा दो व कई अन्य थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात शादी समारोह में तेज आवाज में गाने बजा रहे 18 संगीत वाहनों को सीज कर दिया।

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी ध्वनि प्रदूषण से संबंधी निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के संबंध में धार्मिक स्थल, मैरिज होम आदि स्थानों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर, संगीत व साउंड प्रदूषण की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा धर्मगुरू, मैरिज होम मालिकों व तेज संगीत बजाने वाले संचालको को नोटिस जारी किए गए थे।

दो संगीत सेट स्टलिर्ंग माल सेक्टर-104, एक कांशीराम कालोनी सदरपुर, एक सेक्टर-45 मैरिज हाल के पास व एक प्रयाग हास्पिटल सेक्टर-41 के पास से सीज किए गए हैं। सभी संगीत सेट बड़े वाहनों (डीसीएम कैंटर) में बजाए जा रहे थे।

See also  UP में चोर पेट्रोल पंपों पर STF की कार्रवाई जारी, लखनऊ में अबतक 14 पंप सीज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...