Home Breaking News एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है? यहां जानें योग्यता, निवेश राशि, निकासी समेत सभी जरूरी और महत्वपूर्ण बातें
Breaking Newsव्यापार

एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है? यहां जानें योग्यता, निवेश राशि, निकासी समेत सभी जरूरी और महत्वपूर्ण बातें

Share
Share

केंद्र सरकार ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक खास पेंशन स्कीम एनपीएस वात्सल्य लॉन्च किया है. इसे खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए शुरू किया गया है. इस स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए निवेश करके उनके भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. इस स्कीम के तहत सरकार जमा राशि पर कंपाउंडिंग ब्याज दर का लाभ दे रही है. इस स्कीम के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 में ऐलान किया था. इस स्कीम की शुरुआत देश के 75 लोकेशन में की गई है और इसके तहत 250 से अधिक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर को आवंटित किया गया है. जानते हैं इस स्कीम की खास बातें-

क्या है NPS वात्सल्य?

एनपीएस वात्सल्य के तहत माता-पिता निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप अपने बच्चे के लिए हर महीने कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम के तहत अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस स्कीम की 3 तीन साल की लॉक इन पीरियड है. लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद बच्चे के 18 वर्ष के होने पर उसकी पढ़ाई, बीमारी आदि जैसे स्थिति में कुल योगदान की 25 फीसदी राशि तक निकाली जा सकती है. इमरजेंसी की स्थिति में कुल 3 बार तक पैसे निकाले जा सकते हैं. आप इस खाते को बैंक, पोस्ट ऑफिस, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ई-एनपीएस के जरिए खोल सकते हैं.

बच्चा बनेगा करोड़पति!

एनपीएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर बच्चे के एनपीएस वात्सल्य खाते में आप हर साल 10,000 रुपये का निवेश करते हैं तो बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक कुल जमा राशि 5 लाख रुपये होगी. इसमें 10 फीसदी का अनुमानित रिटर्न के तहत 5 लाख रुपये का फंड जमा होगा. वहीं अगर निवेश 60 वर्ष की आयु तक जारी रहेगा तो 10 फीसदी के अनुमानित रिटर्न के आधार पर आपको 2.75 करोड़ का फंड मिलेगा. वहीं 11.59 फीसदी के अनुमानित रिटर्न पर आप 5.97 करोड़ रुपये के मालिक होंगे. वहीं अगर किसी व्यक्ति को 12.86 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो आप 60 वर्ष की आयु में 11.05 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं.

See also  पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! सरकार ने लिया ये फैसला, अब मिलेगी खास सुविधा

कैसे खुलवाएं खाता?

एनपीएस खाता खुलवाने के लिए आप बैंक, पोस्ट ऑफिस या ई-प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अलग-अलग eNPS platform के जरिए ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा कई बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बैंकों ने PFRDA के साथ साझेदारी की है. ऐसे में आप इन बैंकों में एनपीएस वात्सल्य खाता खुलवा सकते हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...