Home Breaking News कैसा ये इश्क है! टीचर को हुआ नाबालिग छात्र से प्यार, दोनों फरार, दर्ज हुई एफआईआर
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

कैसा ये इश्क है! टीचर को हुआ नाबालिग छात्र से प्यार, दोनों फरार, दर्ज हुई एफआईआर

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां 16 साल के छात्र को लेकर 22 साल की महिला शिक्षिका फरार हो गई। छात्र के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

महिला शिक्षिका के साथ छात्र का प्रेम-प्रसंग

छात्र को सकुशल तलाश करने के लिए पुलिस की दो टीम गठित कर दी गई है, जो नोएडा सहित अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। कोतवाली प्रभारी के मुताबिक छात्र और महिला शिक्षिका के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया था। छात्र शिक्षिका के पास कुछ दिन पहले ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था।

अमेरिका में RNC अध्यक्ष पद के दावेदार हरमीत ढिल्लों का छलका दर्द-सिख होने कारण रिपब्लिकन बना रहे निशाना

मूल रूप से देवरिया का रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रविवार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर उनका 16 वर्षीय बेटा कोतवाली क्षेत्र के एक कालोनी स्थित अपने घर से चाची के घर जाने की बात कहकर निकला।

महिला शिक्षिका के यहां ट्यूशन पढ़ने जाता था छात्र

बात में पता चला कि घर के सामने रहने वाली 22 साल की आयशा उसे बहला-फुसलाकर कहीं लेकर चली गई है। छात्र का दोनों मोबाइल बंद है। छात्र कुछ दिन पहले आयशा के यहां उससे ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

कोतवाली प्रभारी प्रमोद प्रजापति ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला शिक्षिका और छात्र के बीच में प्रेम-प्रसंग था। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ दिन पहले गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब एक युवती नाबालिग किशोर को लेकर फरार हो गई थी। वहां भी युवती के पास किशोर ट्यूशन पढ़ने आता था।

See also  जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...