Home Breaking News सत्ता से हटने के बाद अब क्या कदम उठाने जा रहे हैं इमरान खान? हो गया खुलासा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

सत्ता से हटने के बाद अब क्या कदम उठाने जा रहे हैं इमरान खान? हो गया खुलासा

Share
Share

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ता से बाहर होने के बाद इमरान खान देश भर में रैलियां आयोजित कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। अब मुल्तान में 10 मई को जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ  (PTI) के नेता शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को जानकारी दी। उन्होंने ऐलान किया कि इमरान खान 10 मई को मुल्तान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

…करें तैयारियां

कुरैशी रविवार को मुल्तान के बाबर चौक पर  PTI वर्करों की रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 10 मई को होने वाली इमरान खान की रैली के लिए तैयारियां करने को कहा।  ARY न्यूज द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार  जनसभा को संबोधित करते हुए कुरैशी ने PTI सरकार के खिलाफ साजिश की बात  दोहराई। उन्होंने कहा कि इमरान खान के खिलाफ साजिश रची गई, उनकी पार्टी को प्रतिबंधित करने के साथ चुनाव आयोग द्वारा खान को अयोग्य ठहराया गया। उन्होंने ऐलान किया कि PTI राजनीतिक आयोग ने चुनाव आयोग कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

चुनाव आयोग पर लगे आरोप

इस बीच एक ट्वीट में  PTI नेता फवाद चौधरी ( Fawad Chaudhry) ने भी विरोध प्रदर्शनों के बारे में सूचित किया ओर कहा कि पार्टी की पालिटिकल कमिटी की बैठक रविवार को हुई। उन्होंने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया साथ ही ईमानदारी के साथ ड्यूटी न निभाने की  भी बात कही। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में PTI की ओर से देशभर में मौजूद ECP कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन की जाएगी।  कुछ दिन पहले  PTI के चेयरमैन इमरान खान ने  CEC से इस्तीफे की मांग की थी और कहा था कि पार्टी का मानना है कि चुनाव आयुक्त पक्षपात कर रहे हैं। एक प्रेस कान्फ्रेंस में इमरान खान ने कहा था कि PTI  को चुनाव आयुक्त पर भरोसा नहीं था और लिए गए सभी फैसले पार्टी के खिलाफ हैं।

See also  चीन-पाक की आई शामत! देश को मिला उसका आखिरी राफेल, 600 कि.मी अन्दर तक कर सकता है तबाही
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...