Home Breaking News आखिर क्या थी वजह जो दसवीं मंजिल से कूदी युवती; बचाने में छोटी बहन हुई गंभीर घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

आखिर क्या थी वजह जो दसवीं मंजिल से कूदी युवती; बचाने में छोटी बहन हुई गंभीर घायल

Share
Share

नोएडा के सेक्टर-96 में एक निर्माणाधीन इमारत की दसवीं मंजिल से कूदकर एक युवती ने शनिवार तड़के आत्महत्या कर ली। उसे बचाने के दौरान छोटी बहन गिर गई और नौवीं मंजिल पर सरिये में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, युवती की मां उसकी शादी करना चाहती थी। इससे नाराज होकर उसने इमारत से छलांग लगा दी।

सुधा नाम की महिला 19 साल की बेटी निक्की और 16 साल की बेटी पल्लवी के साथ सदरपुर के खजूर कॉलोनी में रहती हैं। सुधा एक निजी कंपनी में काम करके परिवार का गुजारा करती हैं। उनके पति सुभाष का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। निक्की ने शनिवार तड़के करीब चार बजे यूनिटेक बिल्डर की निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, बचाने में घायल हुई छोटी बहन का इलाज जारी है।

मां की नींद खुली तो मचा हड़कंप 

जब दोनों बहनें घर से निकल गईं तो कुछ देर बाद सुधा की नींद खुली। उन्होंने अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तलाश करते हुए निर्माणाधीन इमारत के पास पहुंचे तो वहां निक्की का शव जमीन पर पड़ा था।

शादी नहीं करना चाहती थी युवती 

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सुधा ने दो दिन पहले निक्की से उसकी शादी करने की बात की थी। निक्की ने शादी से इनकार कर दिया था। सुधा ने शादी के लिए कुछ पैसे भी जोड़ रखे थे। शादी की बात से नाराज होकर निक्की ने इमारत से छलांग लगा दी।

See also  वेदांतम सोसायटी की 17वीं मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं, बिल्डर की लापरवाही आई सामने

सोसाइटी की बाउंड्री

सेक्टर 96 की जिस निर्माणाधीन इमारत से युवती ने कूदकर आत्महत्या की है, उसमें पिछले पांच साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। इसके अंदर कोई भी आसानी से जा सकता है। इसकी बाउंड्री वॉल जगह-जगह से टूटी हुई है। इसी वजह से दोनों बहनें आसानी से इमारत के अंदर प्रवेश कर गई। इसके अलावा कई जगहों पर झाड़ियों के बीच बाउंड्री नजर भी नहीं आती।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...