Home Breaking News लिफ्ट में महिला के कुत्ते से डरा बच्चा तो कर दी बुरी तरह पिटाई, लोग बोले- इसे तुरंत अरेस्ट करो
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

लिफ्ट में महिला के कुत्ते से डरा बच्चा तो कर दी बुरी तरह पिटाई, लोग बोले- इसे तुरंत अरेस्ट करो

Share
Share

ग्रेटर नोएडा की एक रिहायशी इमारत में बच्चे को लिफ्ट से खींचकर उस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह उस महिला से हाथ जोड़कर कह रहा था कि वह लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को लेकर ना आए, क्योंकि उसे कुत्ते से डर लग रहा था। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को गौर सिटी-2 की 12th एवेन्यू सोसायटी में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी महिला अक्सर अपने कुत्ते को सोसाइटी में इसी तरह बिना सुरक्षा के घुमाती है।

लिफ्ट में हुई यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, और अब जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ सोसायटी की लिफ्ट में घुसती दिख रही है। साथ ही वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि जब वह कुत्ते को लेकर लिफ्ट में जा रही थी तो उस दौरान उसने ना तो अपने पालतू कुत्ते के गले में पट्टा डाल रखा था और ना ही उसके मुंह पर मेजल (मुंह कवच) लगा रखा था।

वहीं इस वीडियो में बच्चा बेहद डरते हुए हाथ जोड़कर उससे कुत्ते को अंदर ना लाने का अनुरोध करता दिखाई दे रहा है। बच्चे की अपील से नाराज महिला उसे खींचकर लिफ्ट से बाहर ले जाती है और बच्चे के मुताबिक इसी दौरान महिला ने उसके साथ मारपीट भी की। बाद में बच्चा रोते हुए अंदर आता दिखाई देता है।

बच्चे के साथ पिटाई की बात फैलते ही सोसायटी के लोगों में आक्रोश फैल गया और घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर उन्हें मनाया और आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

See also  हफ्ते में सिर्फ एक बार चेहरे पर ऐसे लगा लें टमाटर, मिलेगा दूल्हा-दुल्हन जैसा ग्लो

इस बारे में जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ‘बुधवार को गौर 12th एवेन्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला एक बच्चे को लिफ्ट से खींचकर बाहर ले जाती दिख रही थी।’

आगे उन्होंने बताया कि ‘पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है, साथ ही महिला के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ दरअसल घटना का वीडियो देखने के बाद सोसायटी के लोगों में गुस्सा भड़क गया और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह सड़क पर उतर गए।

लोगों का कहना है कि इस महिला के डॉग लवर एनजीओ से अच्छे संपर्क हैं और इसी कारण वह अपने कुत्ते को सोसाइटी में बिना पट्टे और मजल (मुंह-कवच) के घुमाती है। ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि लड़का बहुत डरा हुआ था और महिला से लिफ्ट में कुत्ते को ना लाने की विनती कर रहा था, लेकिन महिला ने उसकी एक ना सुनी और उसे खींचकर लिफ्ट से बाहर करना शुरू कर दिया।

एक अन्य रहवासी ने बताया, ‘डरे हुए बच्चे को शांत करने की बजाय महिला ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसे लिफ्ट से बाहर करने की कोशिश की। इस घटना के बाद बच्चा बेहद डरा हुआ था और निराश था।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...