ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एक हॉस्टल में होली खेल रहे छात्रों का रास्ते से गुजर रहे कार सवार युवकों से झगड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद कार सवार युवकों ने अपने साथियों के साथ हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा और तोड़फोड़ की। हॉस्टल संचालक ने पांच युवकों सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
नॉलेज पार्क क्षेत्र में हॉस्टल चलाने वाले अमरेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दी। इसमें बताया कि शुक्रवार को हॉस्टल में रहने वाले छात्र होली खेल रहे थे। इसी दौरान यहां से कुछ युवक कार में सवार होकर निकल रहे थे। छात्रों का कार सवार युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। संचालक ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके कुछ देर बाद कार सवार युवक अपने कुछ साथियों के साथ हॉस्टल पर पहुंचे और जबरन अंदर घुस गए। आरोपियों ने छात्रों के साथ जमकर मारपीट की और तोड़फोड़ की। इसके बाद धमकी देकर भाग गए। इस मामले में आरोपी सौरभ, सोनित, प्रिंस, प्रदीप, रिंकू और इनके कुछ अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।