नई दिल्ली। तेलुगू फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दिखाने वाले अभिनेता नवीन बाबू घण्टा उर्फ नानी इन दिनों ‘दसरा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ठीकठाक रिस्पांस मिला है। साउथ जोन से आई यह मूवी एक्शन से भरपूर है। साथ ही इसमें लव ट्रायएंगल भी दिखाया गया है, जो फिल्म की कहानी को नया मोड़ देता है।
‘दसरा’ की कुल कमाई
‘मक्खी’ फेम सुपरस्टार नानी की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। हिंदी बेल्ट में मूवी को मिक्स रिस्पांस मिला है। जबकि, दक्षिण की तरफ की ऑडियंस से फिल्म को थोड़ा ज्यादा प्यार मिला है। 30 मार्च को बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 78 करोड़ की कुल कमाई कर ली है। वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 113.2 करोड़ कमाए हैं। थिएटर के बाद अब इस फिल्म के ओटीटी पर भी रिलीज होने की खबरें तेज हो गई हैं।
आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है सर्वार्थ सिद्धि योग, पंचक और भद्रा
इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!
श्रीकांत उडेला के निर्देशन में बनी ‘दसरा’ एक्शन से भरपूर पीरियड फिल्म है। फिल्म की कहानी धनी (नानी), वेनेला (कीर्ति सुरेश) और धानी (दीक्षित शेट्टी) की जिंदगी के इर्द गिर्द घमूती है, जिनकी दोस्ती एक दिन राजनीति के उलटफेर में कहीं गुम हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मूवी इसी साल 30 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी तक यह घोषणा नहीं की गई है।
‘दसरा’ की कहानी
‘दसरा’ टिपिकल साउथ इंडियन फिल्म है। धरनी और सूरी दोनों पक्के दोस्त हैं। यह दोनों ही वेनेला से प्यार करते हैं, और अपने दोस्त के लिए धरनी अपने प्यार को कुर्बान कर देता है। गांव में दो गुटों के बीच राजनीति होती है, और इस साजिश में इन तीनों की जिंदगी कैसे बदलती है व इन सबके बीच कैसे धरनी अपने प्यार को हासिल करता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।