Home Breaking News Noida: गर्लफ्रेंड की फोटो डिलीट नहीं की तो बॉयफ्रेंड ने कर दी दोस्त की हत्या, नहर में फेंका शव
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida: गर्लफ्रेंड की फोटो डिलीट नहीं की तो बॉयफ्रेंड ने कर दी दोस्त की हत्या, नहर में फेंका शव

Share
Share

 उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में व्यापारी का बेटा बीती 30 जनवरी को लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी गई है। आरोपियों ने घटना को अंजाम देकर शव को कहीं फेंक दिया। पुलिस शव की तालाश में जुटी है। आगरा की एक नहर में शव की तालाश जारी है। पुलिस ने आगे की जांच करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

क्या है मामला

व्यापारी का बैटा वैभव सिंघल 30 जनवरी से लापता है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद से पुलिस की सर्विलांस टीम एक्टिव हो गई। थोड़ी देर बाद लड़के ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगाया। इस बात की जानकारी लड़के के घरवालों ने पुलिस को दी। इसके बाद घर वालों को लगा कि बेटा खुद कहीं चला गया है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला। जिसमें वैभव सिंघल कहीं अकेले जाता दिखाई दे रहा था। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुमान से ऐसे हुई हत्या

पुलिस को हिरासत में लिए दो लोगों से पूछताछ में पता चला कि वैभव सिंघल के मोबाइल में एक लड़की का फोटो था। बताया जा रहा है कि फोटो एक आरोपी की गर्लफ्रेंड का था। आरोपी ने फोटो डिलीट करवाने के लिए वैभव सिंघल को बुलाया। इसी दौरान हाथापाई में उसकी हत्या हो गई। आपको बता दें कि इस घटना के बाद वैभव के परिजनों ने बिलासपुर बाजार के व्यापारियों के साथ मिलकर दनकौर थाने का घेराव किया। पीड़ित परिवार के नोएडा पुलिस और यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाने की कोशिश की।

See also  कोरोना काल मे किये गए सेवा की ई-बुक का भाजपा ने किया विमोचन,

आरोपियों को लगी गोली

वैभव के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। दनकौर थाने में नारेबाजी के बाद पुलिस ने वैभव की हत्या करने वाले आरोपियों से मुठभेड़ की, जिसमें आरोपियों की गोली लगी है। फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बहुत जल्द पूरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...