Home Breaking News जेल से छूटकर आया तो बड़े भाई संग मिली पत्नी, दोनों को साथ देख बौखलाया पति, सौतेले भाई को काट डाला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जेल से छूटकर आया तो बड़े भाई संग मिली पत्नी, दोनों को साथ देख बौखलाया पति, सौतेले भाई को काट डाला

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने अपने सौतेले भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. आरोपी युवक ने खुद के ऊपर भी उसी कुल्हाड़ी से कई वार किए. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि युवक 20 साल पहले जब जेल गया तो उसकी पत्नी आरोपी के सौतेले भाई के साथ रहने लगी थी. इस बात को लेकर जेल से छूटने के बाद आए दिन उनके बीच झगड़े होते थे. इसी क्रम में आरोपी ने सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक का इलाज पुलिस अभिरक्षा में जारी है.

पुलिस के मुताबिक मामला भमोरा थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव का है. इस गांव में दो सौतेले भाई ओमप्रकाश और धर्मवीर एक साथ रहते थे. पुलिस के मुताबिक धर्मबीर की 21 साल पहले शादी भगवानदेई (42) के साथ हुई थी. लेकिन शादी के तुरंत बाद एक मर्डर केस में उसे 20 साल की सजा हो गई. अभी पांच महीने पहले ही वह जेल से छूट कर घर लौटा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी सौतेले भाई ओमप्रकाश के साथ रह रही है. इस बात को लेकर दोनों में खूब लड़ाई झगड़े हुए. लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद धर्मबीर एक एक प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करने लगा.

रोज का झगड़ा खत्म करने के लिए की वारदात

रविवार की शाम वह फैक्ट्री से लौटा तो अपने साथ कुल्हाड़ी लेकर आया था. उसने घर आने के बाद शाम को छत पर ले जाकर धार लगाई और नीचे आकर खाना खा रहे ओमप्रकाश के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए. इससे ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद धर्मवीर ने अपने ऊपर भी उसी कुल्हाड़ी से कई वार किए. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है.

See also  अमेरिका की GQG पार्टनर्स से अडाणी ग्रुप ने जुटाए 15,446 करोड़ रुपये

अस्पताल से छुट्टी मिलने पर होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की हालत नाजुक है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बीस साल पहले अपने पड़ोसी की गोली मारकर हत्या की थी. उस मामले में वह 20 साल की सजा काट कर पांच महीने पहले ही जेल से बाहर आया था. अब उसे दोबारा से हिरासत में लिया गया है. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर दोबारा से जेल भेज दिया जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...