Home Breaking News पड़ोसी की हैवानियत: कुकर्म का विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई और जबरन पिलाता था सिगरेट, खून से लथपथ बच्चे ने घरवालों को बताई आपबीती
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पड़ोसी की हैवानियत: कुकर्म का विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई और जबरन पिलाता था सिगरेट, खून से लथपथ बच्चे ने घरवालों को बताई आपबीती

Share
Share

दिल्ली में मानवता को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। राजधानी के करोल बाग में 11 साल के मासूम बच्चे के साथ हैवानियत की हद पार करने के साथ ही सिगरेट से दागा गया। मासूम किशोर दो महीने से ज्यादा समय से इस दरिंदगी का शिकार हो रहा था लेकिन डर के मारे उसने किसी को कुछ नहीं बताया। जब उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकलना बंद नहीं हुआ तो पैरेंट्स ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बहुत बार पूछने के बाद उसने आपबीती सुनाई जिसे सुनकर सभी सन्न रह गए।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को इस मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति करोल बाग के एक बंद पड़े क्लिनिक के अंदर 11 साल के किशोर के साथ दो महीने से ज्यादा समय तक कुकर्म किया और सिगरेट से भी दागा। पुलिस ने बताया कि पांच जनवरी को शिकायत मिलने के बाद 48 साल के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी, पीड़ित मासूम का पड़ोसी है, उसने उसके साथ मारपीट भी की थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 दिसंबर को घटना का पता तब चला जब परिवार के सदस्यों ने किशोर के निजी अंगों से खून बहता देखा। अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने उससे खून निकलने के बारे में पूछा लेकिन बच्चा डरा हुआ था और उसने इस बारे में कुछ नहीं बताया।’ जब खून निकलना बंद नहीं हुआ तो परिवार ने उसे 30 दिसंबर को को मध्य दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बहुत समझाने-बुझाने के बाद, बच्चा टूट गया और उसने परिवार को अपनी आपबीती बता दी।

See also  समाज के पदाधिकारियों द्वारा एसएसपी को शॉल, पगड़ी, शील्ड और शुभ-वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित

बच्चे ने बताया कि नवंबर से आरोपी उसके साथ अननैचुरल सेक्स कर रहा है और उसे प्रताड़ित करता है। अधिकारी ने कहा, ‘पिछले साल 27 दिसंबर को, आरोपी उसे फिर उसे बंद पड़े क्लिनिक ले गया, चमड़े की बेल्ट से उसकी पिटाई की, सिगरेट पीने के लिए मजबूर किया और उसका यौन उत्पीड़न किया, जिसकी वजह से उसके प्राइवेट पार्ट्स में चोटें आईं। आरोपी ने नाबालिग को सिगरेट से भी दागा।’ दूसरे पुलिस अधिकारी ने कहा, एक ‘क्लिनिक में कई जले हुए सिगरेट के टुकड़े मिले हैं, जहां दो महीने तक कथित यौन उत्पीड़न किया गया।’ बच्चे की काउंसलिंग करवाने के बाद उसका बयान दर्ज किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...