Home Breaking News ‘धमाका सुनने के बाद जब मैंने अपनी आंखें खोली तो देखा…’ प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया खौफनाक मंजर
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘धमाका सुनने के बाद जब मैंने अपनी आंखें खोली तो देखा…’ प्रत्यक्षदर्शी ने बयां किया खौफनाक मंजर

Share
Jehovah's Witness faithful and others wait outside the Zamra International Convention Center after an explosive device blew up during their prayer session in Kalamassery, a town in Kochi, southern Kerala state, India, Sunday, Oct.29, 2023. At least one person died and 36 others were injured in the explosion, authorities said. (AP Photo)
Share

केरल के कलामासेरी में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में धमाके के बाद मची अफरातफरी के बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने उस भयानक मंजर को बयां किया, जिससे स्थानीय प्रार्थना सभा स्थल पर सदमा और शोक की लहर दौड़ गयी। प्रार्थना केंद्र के बाहर सैकड़ों लोग जमा थे और चेहरों पर चिंता के भाव और आंखों में आंसू थे, जबकि अंदर छाई निराशा और रहस्य के बीच, पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी घायलों की तलाश कर रहे थे।

एक बुजुर्ग महिला ने अपने स्तब्ध करने वाले अनुभव को याद करते हुए कहा, ‘‘जब मैंने पहले धमाके के बाद आंखे खोली तो सामने केवल आग का गोला देखा। और कुछ नहीं… और कुछ नहीं…केवल आग का गोला देखा। सभी लोग इधर-उधर भाग रहे थे।” ईसाई प्रार्थना केंद्र में रविवार सुबह हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हैं। सभागार में प्रार्थना के लिए एकत्रित होने वालों में महिलाएं एवं बुजुर्ग लोग भी थे।

अर्जुन और भूमि की ‘द लेडी किलर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फिल्म में दिखेगा रोमांस और दुश्मनी का जबरदस्त तड़का

कंपकपाती आवाज में 70-वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सभागार में भीड़ के बीच हुए धमाके की जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘‘मैं सभागार के एक किनारे खड़े होकर और आंख बंद कर प्रार्थना कर रहा था, तभी नजदीक धमाके की आवाज सुनकर स्तब्ध हो गया। मैंने चारों ओर आग ही आग देखा और अन्य लोगों के साथ बाहर की ओर भागा।” उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा में शामिल होने वालों ने आज तक ऐसा मंजर कभी नहीं देखा था।

See also  भयानक सडक हादसा : सरिया से भरे खड़े ट्रक में टकराई यूपी की टूरिस्ट बस, 2 लोगों की मौत

प्रार्थना सभा के दौरान घटी घटना से उबरने की कोशिश करते हुए एक अन्य महिला ने बताया, ‘‘प्रार्थना सभा में शामिल लोगों में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और बच्चे थे।” यह बताते हुए उनकी आवाज कांप रही थी। केरल के पुलिस महानिदेशक दर्वेश साहेब ने कहा कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...