Home Breaking News जब दो मुट्ठी चावल के बदले कृष्ण ने सुदामा को दी दो लोक की संपत्ति, फिर तीसरी मुट्ठी पर क्यों रुक्मणि ने..
Breaking Newsअध्यात्मधर्म-दर्शनलाइफस्टाइल

जब दो मुट्ठी चावल के बदले कृष्ण ने सुदामा को दी दो लोक की संपत्ति, फिर तीसरी मुट्ठी पर क्यों रुक्मणि ने..

Share
Share

Krishna Leela: कृष्ण और सुदामा की मित्रता के बारे में भला कौन नहीं जानता होगा। आज भी जब कभी पक्की दोस्ती की बात होती है तो सबसे पहले कृष्ण और सुदामा नाम ही जेहन में आता है। ऐसे में आज हम आपको कृष्ण और सुदामा की उस कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पलक झपकाते ही दो मुट्ठी चावल धन-संपत्ति में तब्दील हो गया था। तो चलिए जानते हैं कृष्ण और सुदामा की उस कथा के बारे में जिसमें मित्रता को सबसे ऊंचे पद पर रखा गया है।

सुदामा थे कृष्ण के परम मित्र

वैसे तो श्री कृष्ण के बहुत से मित्र थे पर सुदामा उनमें से सबसे प्रिय थे। कृष्ण और सुदामा ने बचपन में एक-दूसरे को वचन दिया था कि हममे से कोई भी संकट में होगा तो दूसरा उसकी सहायता करेगा। इस वचन को भगवान श्री कृष्ण ने बखूबी निभाया भी था। बड़े होने पर भगवान कृष्ण द्वारका के राजा बन गए और सुदामा बहुत गरीब रह गए। सुदामा इतनी गरीबी से जूझ रहे थे कि अपने परिवार का पेट भी नहीं पाल पा रहे थे। तब उनकी पत्नी सुशीला ने उन्हें कृष्ण जी की मदद मांगने को कहा। इसके बाद सुदामा हिचकिचाते हुए कृष्ण के द्वार पहुंचे।

द्वारपालों ने उड़ाया गरीबी का मजाक

द्वारका के द्वारपालों ने सुदामा की गरीबी का मजाक उड़ाया और पूछा यहां क्यों आए हो। तब सुदामा ने कहा कि कृष्ण मेरे मित्र हैं। इस बात पर द्वारपालों को भरोसा तो नहीं हुआ पर उन्होंने कृष्ण को जाकर ये बात बताई। तब कृष्ण खुद द्वार पर दौड़े-दौड़े आए और सुदामा को अपने गले से लगा लिया। कृष्ण उन्हें अपने साथ महल में ले गए और सिंहासन पर बैठा दिया। फिर कृष्ण ने आंसुओं से सुदामा के पैर धोए। सभ में मौजूद सभी लोग एक गरीब को सिंहासन पर बैठा देख चकित रह गए तब कृष्ण ने सभी को बताया कि सुदामा उनके परम मित्र हैं।

See also  पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी, निगाहें शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने पर

कृष्ण ने नाम की दो लोक की संपत्ति

कृष्ण ने जब सुदामा से महल तक आने का कारण पूछा तो सुदामा की आंखों में आंसू आ गए। कृष्ण बोले क्या आज भी तुम बचपन की तरह मेरे हिस्से के चावल अपनी पोटली में लाए हो। जिसके बाद कृष्ण ने उनकी पोटली से दो मुट्ठी चावल खाकर दो लोक की संपत्ति सुदामा को दे दी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...