Home Breaking News ‘वो उसकी पैंटी देखने आएंगे’, 19 की उम्र में जब प्रियंका चोपड़ा हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, अब सालों बाद छलका दर्द
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘वो उसकी पैंटी देखने आएंगे’, 19 की उम्र में जब प्रियंका चोपड़ा हुई थीं कास्टिंग काउच का शिकार, अब सालों बाद छलका दर्द

Share
Share

मुंबई: मुंबई: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने टैलेंट का लोह मनावाया है. प्रियंका अपने विचारों को लेकर हमेशा मुखर और निडर रही हैं. भले ही कुछ कॉन्ट्रोवर्सी उनके हिस्से में आई हो. इसके साथ ही प्रियंका हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड में भी पैर जमाए हुए है. वे राजामौली की अपकमिंग फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं. लेकिन शुरुआत में प्रियंका को भी कास्टिंग काउच जैसी गलत चीज का सामना करना पड़ा था, जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही में किया. उन्होंने अपने साथ हुए भयानक कास्टिंग काउच घटना का एक्सपीरियंस शेयर किया.

प्रियंका हुई थी कास्टिंग काउच की शिकार: फोर्ब्स पॉवर विमेन समिट में एक चैट सेशन के दौरान प्रियंका ने कास्टिंग काउच के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. उनके बयान के अनुसार, निर्देशक चाहते थे कि वह अपनी पैंटी दिखाएं ताकि दर्शक उन्हें देख सकें. प्रियंका ने बताया कि मुझे ऐसा फील हुआ कि यही वह चीज थी जिसे वह दिखाना चाहते थे, न कि उनकी एक्टिंग और टैलेंट.

डायरेक्टर ने की पैंटी दिखाने की डिमांड: प्रियंका चोपड़ा घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं निर्देशक से बात कर रही थी और मैंने कहा, ‘क्या आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे और बताएंगे कि आप किस तरह की डिजाइन या कपड़े चाहते हैं. मैं उनके बगल में खड़ी थी जब उन्होंने फोन उठाया और कहा, ‘लोग उसे देखने के लिए तभी सिनेमाघर आएंगे जब वह अपनी पैंटी दिखाएगी. उनकी स्कर्ट छोटी होनी चाहिए ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं. सामने बैठे लोगों को उसकी पैंटी दिखनी चाहिए. उन्होंने इस बात को चार बार दोहराया. जब डायरेक्टर ने इस बात को हिंदी में रिपीट किया तो यह सुनने में बहुत ही गंदा लगा’.

See also  Arjun Kapoor संग ब्रेकअप की खबरों पर Malaika Arora ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं और वो…

‘देसी गर्ल’ को था करियर खत्म होने का डर: प्रियंका ने इस घटना को अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ शेयर करते हुए कहा था कि मैं उस इंसान को कैसे फेस करुं जो मुझे ऐसी बात बोल रहा हो. प्रियंका ने बताया कि मैंने उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं किया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनकी नाक की सर्जरी के बाद कई लोगों ने उन्हें काम देने से मना कर दिया था जिससे उन्हें लगा कि उनका करियर अब खत्म हो गया है. लेकिन उन्होंने आगे हार नहीं मानी और अब बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रही हैं.

SSMB29 में दिखेंगी प्रियंका: वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका की पिछली हिंदी रिलीज द स्काई ऑफ पिंक थी वहीं अब वे राजामौली और महेश बाबू के साथ SSMB 29 की तैयारी कर रही हैं. वहीं हॉलीवुड में उनकी अपकमिंग फिल्मों में द ब्लफ, हेड्स ऑफ स्टेट्स और सिटाडेल सीजन 2 हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...