Home Breaking News दुष्कर्म की कोशिश का विरोध किया तो बच्ची को मार डाला, हत्या के बाद पहुंचा स्कूल; 12 साल का है आरोपी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुष्कर्म की कोशिश का विरोध किया तो बच्ची को मार डाला, हत्या के बाद पहुंचा स्कूल; 12 साल का है आरोपी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को एक 12 साल के लड़के को 5 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या और रेप के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि नाबालिग लड़के ने 5 साल के साथ दरिंदगी की कोशिश की, जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर लड़ने ने ईट से कूंचकर मासूम की बेरहमी से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना गाजियाबाद जिले के मोदीनगर कस्बे में शनिवार को हुई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया फिलहाल नाबालिग लड़के को हिरासत में ले लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है, जहां आरोपी लड़के ने घटना की बात कबूल ली है. पुलिस ने कहा घटनास्थल पर आखिरी बार 12 साल के आरोपी को मृतक बच्ची के साथ देखा गया था.

आज का पंचांग 23 जनवरी 2023: जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? किस मुहूर्त में कार्य करने से मिलेगी सफलता

क्या है मामला?

इस मामले में गाजियाबाद डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी लड़के ने खुलासा किया है, जहां लड़के ने नाबालिग लड़की की हत्या और रेप की कोशिश की बात कबूल कर ली है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि पूछताछ करने पर लड़के ने खुलासा किया कि उसने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची ने अपने साथ हो रहे कुकर्म का विरोध किया तो गुस्साए लड़के ने आपा खो दिया, जिसके बाद उसने लड़की के विरोध करने पर एक ईंट उठाई और उसके सिर पर वार किया, जिसके चलते उसे गंभीर रूप से चोटें आई. इसके कारण लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

See also  गले में राइफल, हाथों में जाम के साथ एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले 5 गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कूबला जुर्म

डीसीपी ने बताया कि घटना स्थल पर दो जगहों पर खून देखकर पुलिस को शक हुआ. इस पर जब पुलिस ने आरोपी लड़के से पूछताछ की, तो उसने शुरुआत में घटना से जुड़ा होने से इंकार किया है. में अपनी संलिप्तता होने से साफ इनकार किया, लेकिन जब हमने उसे बताया कि लड़की को होश आ गया है और वह पूरी घटना का खुलासा खुद करेगी, इस पर लड़का टूट गया और उसने सारी बात कबूल कर ली. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद लड़के ने खून से सनी अपनी शर्ट बदल ली जो उसके घर से बरामद की गई थी.

DCP बोले- फॉरेंसिक रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

इस मामले में डीसीपी ने बताया कि घटना की फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार चल रहा है. इस बीच, घटना के संबंध में नाबालिग लड़के के खिलाफ रेप और हत्या के प्रयास का मामला मोदीनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...