Home Breaking News आवारा कुत्तों से दिखाई हमदर्दी तो मामला पहुंचा थाने, चार पर केस दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

आवारा कुत्तों से दिखाई हमदर्दी तो मामला पहुंचा थाने, चार पर केस दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक सोसाइटी में बीती रात जमकर हंगामा हुआ। रविवार देर रात सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी के निवासियों ने एक महिला पर आरोप लगाया कि उसने बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों को एंबुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोग बहस करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मामले को शांत करवाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। हालांकि पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंच गई। बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी यहां भी पहुंच गये। पीड़ित के तहरीर पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

कुत्ते को खाना देने पर विवाद

दरअसल पूरा विवाद कुत्ते को लेकर रविवार रात करीब नौ बजे से शुरु हुआ जो देर रात तक चला। आरोप है कि सोसाइटी में तमन्ना नाम की एक महिला कुत्ते को खाना देती है। इसकी वजह से सोसाइटी परिसर में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। सोसाइटी में कई बार कुत्तों ने बच्चों और लोगों को भी काट कर जख्मी कर चुके है। रविवार रात को इसी बात को लेकर सोसाइटी में रहने वाले राहुल ने तमन्ना को कुत्ते को खाना देने से मना किया तो इस बात को लेकर कहासुनी हो गई।

चार लोगों पर केस दर्ज

See also  इतनी बारिश झेल ही नहीं सकती दिल्ली, दिक्कतों पर बोले CM अरविंद केजरीवाल

आरोप है कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाकर सोसाइटी निवासियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। सोसाइटी निवासी इसके विरोध में थाना एक्सप्रेस वे पहुंचकर जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्ताक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस मामले का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले वीडियो में सोसाइटी निवासी थाने में मौजूद दिखाई देते हुए नजर आ रहे है। वहां सोसाइटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहा जा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे है। दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है। लोग आपस में बात कर रहे है कि ये लोग हमे बार बार गोली मारने की धमकी देते है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...