ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित मड़ैया में एशियन पेंट्स के समीप घर में घुसकर दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। हमला गाड़ी टच होने व दोनों पक्षों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई को लेकर किया गया। आरोप है कि आरोपितों ने दो किलोमीटर तक पीड़ित का पीछा किया, उसके बाद घर में घुसकर मारपीट व फायरिंग की। हमले में सतवीर व जितेंद्र घायल हुए है। सतवीर की हालत नाजुक बनी हुई है। उसको कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यू टर्न मारकर सामने लगाई गाड़ी
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में भीम सिंह ने बताया कि उनका बेटा अंशु शुक्रवार रात आठ बजे के करीब सीएनजी पंप के समीप से अपने घर मड़ैया वापस आ रहा था। पंप के समीप ही दनकौर के दादूपुर के रहने वाले अनिल नागर उर्फ टिपलू, जीते उर्फ लाला, अरूण नागर उर्फ अन्नू व सागर उर्फ सिद्धार्थ एक कार में सवार दिखे। आरोपितों ने जबरन यू टर्न मारकर कार अंशु के सामने लगा दी। आरोपितों की कार से अंशु की कार हल्की से टच हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद
गुस्साए आरोपितों ने मौके पर ही अंशु को कार से बाहर निकालने की कोशिश की, वह वहां से जान बचाकर भागा। आरोपित इसके बाद भी नहीं माने। दो किलाेमीटर दूर तक पीछा करने के बाद आरोपित अंशु के घर में घुस गए। वहां मौजूद स्वजन जितेंद्र व सतवीर ने आरोपितों से पीछा करने का कारण पूछा तो अंशु को छोड़ जितेंद्र व सतवीर पर हमला कर दिया गया।
मारपीट की घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कासना कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे से पूर्व से परिचित है। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।