Home Breaking News युवती ने शादी से किया इंकार तो युवक ने इलाके में लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, पहले भी किए थे इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो अपलोड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

युवती ने शादी से किया इंकार तो युवक ने इलाके में लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, पहले भी किए थे इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो अपलोड

Share
Share

राजधानी लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया तो युवक ने इलाके में आपत्तिजनक शब्द लिखकर चिपका दिए. जब युवती के परिजनों ने इलाके में पोस्टर लगे देखे तो वो हक्का-बक्का रहे गए और शर्मिंदगी महसूस करने लगे. युवती ने तुरंत ही इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और मामला दर्ज कराया. घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

इस मामले में सहादतगंज पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि आरोपी का नाम अभिषेक श्रीवास्तव है. जिसके खिलाफ पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभिषेक ने कुछ दिन पहले उसके नाम से आईडी बनाकर इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भी अपलोड किये थे. जो बाद में डिलीट कर दिए थे. अब आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा दिए.

जानकारी के मुताबित लड़का और लड़की अलग-अलग जाति के हैं. जिसकी वजह से लड़की के परिजन शादी के खिलाफ हैं. पुलिस ने लड़के के खिलाफ मानहानि और अन्य मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि IPC की धारा 499, 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है और की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

See also  तोप के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे अभिभावक,,,फीस माफ़ी की कर रहे मांग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...