Home Breaking News दूल्हे की दादी से मांगी कुर्सी तो निकाह के पांच घंटे बाद ही हो गया तलाक, बुलंदशहर की एक शादी बन गई चर्चा का विषय
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दूल्हे की दादी से मांगी कुर्सी तो निकाह के पांच घंटे बाद ही हो गया तलाक, बुलंदशहर की एक शादी बन गई चर्चा का विषय

Share
Share

बुलंदशहर के औरंगाबाद में एक ऐसी शादी हुई जिसमें घंटे भर में ही तलाक भी हो गया. नौबत बारातियों को बंधक बनाने तक की आ गई. हालांकि किसी तरह दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी समारोह में हुए खर्चे का भुगतान कर मामले को रफादफा कराया. शादी जश्न में खलल उस समय पड़ी जब बारात में आई दूल्हे की दादी को किसी ने कुर्सी से उठा दिया. इस बात पर दूल्हे और उसके भाई ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद दुल्हन ने भी रौद्र रुख दिखाया और विदाई से इंकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया.

मामला गहराने पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने इस समारोह में हुए खर्चे का भुगतान करते हुए मामले को रफादफा कर दिया. वहीं निकाह के कुछ घंटे के अंदर तलाक देकर इस रिश्ते को खत्म कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद में रहने वाली युवती की शादी दिल्ली के सीमापुरी में रहने वाले युवक के साथ तय हुई थी. बीते शनिवार को दूल्हा बड़ी तैयारी के साथ निकाह करने बारात लेकर औरंगाबाद आया. यहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात का भव्य स्वागत किया. इसके बाद मौलवी ने निकाह पढ़ाया और फिर सभी लोग खाने पीने में लग गए.

दादी से कुर्सी छीनने पर हुआ बवाल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात में करीब साढ़े दस बजे मैरिज होम में दूल्हे की दादी एक कुर्सी पर बैठकर किसी से बात कर रही थीं. इसी दौरान दुल्हन पक्ष के किसी व्यक्ति ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया. दूल्हे की दादी ने विरोध किया तो युवक ने उनके साथ अभद्रता की. इस घटना की जानकारी जैसे ही दूल्हे को हुई, वह नाराज हो गया. इसके बाद दूल्हा और उसका भाई दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ गाली गलौज पर उतर आए.

See also  'निकाय एजेंसियां तभी काम करेंगी जब राष्ट्रपति और पीएम शहर में आएंगे?' हाईकोर्ट ने की खिचाईं

बारातियों को बनाया बंधक

दुल्हन पक्ष ने समझौते का प्रयास किया, लेकिन दूल्हे ने सरेआम कह दिया कि दिल्ली पहुंचते ही वह दुल्हन की हत्या कर देगा.यह सुनते ही दुल्हन भी आवेश में आ गई और उसने विदाई से इंकार कर दिया. देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ा कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने मैरेज हॉल का गेट बंद कराकर सभी बारातियों को बंदी बना लिया. सूचना मिलने पर पूर्व चेयरमैन अख्तर मेवाती मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों में समझौता कराया.

पांच घंटे में हुआ तलाक

इसके बाद दूल्हा पक्ष ने मौके पर ही बारात के स्वागत में हुए पूरे खर्चे का भुगतान किया और फिर तलाक देकर बारात वापस लौट गई. इस समारोह में शामिल लोगों के मुताबिक रात में आठ बजे निकाह की रश्म हुई और उसी रात डेढ़ बजे तलाक हो गया. इस प्रकार पांच घंटे की यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है. उधर, पुलिस ने इस घटना की जानकारी से इंकार किया है. एएसपी नगर अनुकृति शर्मा ने बताया कि यदि शिकायत मिलेगी तो पुलिस मामले की जांच करेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...