गाजियाबाद। एक तरफ पुलिस जहां जगह-जगह पर चेकिंग बूथ बनाकर लोगों के चालान कर रही है, वहीं पुलिसकर्मी यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं।
ऐसा ही एक वाकया सोमवार रात कलेक्ट्रेट के सामने का आया है। लेपर्ड बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए गश्त कर रहे हैं। उनके पीछे स्कूटी पर चल रही मां-बेटी ने उनका वीडियो बनाया और उनसे लगातार यातायात नियम तोड़ने के बारे में पूछा।
हमेशा हमने पुलिस को किसी ना किसी का पीछा करते हुए ही देखा है परंतु उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अलग ही किस्म का नजारा देखने को मिला जहां पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के चलाई जा रही लेपर्ड पर पब्लिक से अपनी जान बचाते हुए भागे। पीछे-पीछे पब्लिक आगे-आगे पुलिस । @JagranNews pic.twitter.com/uyVhsnVoGv
— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) April 18, 2023
1 किलोमीटर तक किया पुलिसकर्मियों का पीछा
इतना ही नहीं मां बेटी ने पुलिसकर्मियों से यहां तक कह दिया कि क्या यातायात नियम केवल आम लोगों के लिए हैं। बिना हेलमेट लगाए उन्हें शर्म नहीं आ रही है क्या?
इस वीडियो को स्कूटी सवार युवती ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो में मां-बेटी ने करीब 1 किलोमीटर तक पुलिसकर्मियों का पीछा किया।
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) April 18, 2023
वीडियो बनता देख पुलिसकर्मियों ने बाइक दौड़ा दी और हूटर भी बजाया। लेकिन मां बेटी ने इंग्राहम कट तक उनका पीछा किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने त्वरित एक्शन लेते हुए बाइक का एक हजार रुपये का चालान किया है। यह बाइक एसएसपी गाजियाबाद के पद नाम पर पंजीकृत है।