ग्रेटर नोएडा। अंसल माल स्थित रेस्टोरेंट में आर्डर लेट होने पर दबंग युवकों ने एक कर्मचारी को जमकर पीटा। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा : अंसल मॉल स्थित रेस्टोरेंट में आर्डर लेट होने पर दबंग युवकों ने कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल। PS KP @Uppolice @noidapolice pic.twitter.com/x0MBO6DQC7
— Praveen Vikram Singh (@praveen_singh5) November 10, 2022
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।