Home Breaking News जब विराट कोहली मैदान पर होते हैं तो उसे लगता है वो ही राजा है: प्रदीप सांगवान
Breaking Newsखेल

जब विराट कोहली मैदान पर होते हैं तो उसे लगता है वो ही राजा है: प्रदीप सांगवान

Share
Share

नई दिल्ली। पिछले एक दशक से ज्यादा समय से विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा हैं और एक खिलाड़ी के रूप में वो इस टीम के लिए काफी अहम हैं। विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊंचाई पर ले गए थे और एक बल्लेबाज के तौर पर उनकी उपलब्धियां कमाल की रही है। साल 2008 में भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद इसी साल उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था और उसके बाद वो एक से बढ़कर एक कमाल करते जा रहे हैं। विराट कोहली लगभग 7 साल तक टीम इंडिया के कप्तान भी रहे और उनकी पहचान एक आक्रामक कप्तान के तौर पर रही।

अब विराट कोहली के बारे में प्रदीप सांगवान ने कहा है कि आरसीबी को हमेशा से ये विश्वास था कि वो इस टीम के लिए मैच विजेता होंगे। प्रदीप सांगवान कोहली के साथ दिल्ली टीम के लिए खेले थे साथ ही वो जब भारतीय अंडर19 टीम के लिए खेलते थे तब भी प्रदीप उस टीम का हिस्सा थे। सांगवान ने कोहली के जोशीले व्यक्तित्व को याद किया और बताया कि वो ड्रेसिंग रूम में वो उस खिलाड़ी की तलाश में रहते थे जिस पर जोक क्रैक किया जा सके। सांगवान ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि जब वो मैदान के अंदर होते हैं तो कभी हार नहीं मानते हैं।

प्रदीप ने आगे कहा कि कोहली ऐसा महसूस करते हैं जैसे कि मैं ही हूं और मैंने अकेले ही करना है बस। मैं इस जगह का राजा हूं और मैं अपनी टीम के लिए यह मैच जीतूंगा। ड्रेसिंग रूम में वो ऐसे खिलाड़ी की तलाश करेंगे जिनके साथ वो मजाक कर सकें। वो कमेंट पास करके एक-एक करके डायलाग मारता रहेगा जिससे की वातावरण को हल्का रखा जा सके क्योंकि ड्रेसिंग रूम के अंदर कभी-कभी वातावरण काफी तनावभरा होता है। गुजरात टाइटंस के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय अंडर19 टीम में हर कोई ये जानता था कि वो टीम के लिए बड़े शतक बनाने की क्षमता का कारण राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे।

See also  सनकी इंजीनियर ने पत्नी-सास पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, 8 साल की बेटी पर भी नहीं आई दया; दो की हालत नाजुक
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...