Home Breaking News कब से खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? यहां पढ़ें सभी जरूरी बातें
Breaking Newsखेल

कब से खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? यहां पढ़ें सभी जरूरी बातें

Share
Share

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) वनडे प्रारूप और हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। 30 अगस्त से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 2 सितंबर को आमने-सामने होंगे। ऐसे में क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। पीसीबी ने टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। बुधवार देर रात पीसीबी ने इसकी घोषणा की।

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 में भारत अपने मैच हाईब्रिड मॉडल पर खेलेगा। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। ऐसे में श्रीलंका में खेले जाने वाले मैचों के लिए के टिकट 17 अगस्त से उपलब्ध होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार रात एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी घोषणा की। एशिया कप के मैच के टिकट pcb.bookme.pk पर उपलब्ध होंगे।

Today Amavasya Timings: पंचांग से जानें अधिक मास की अमावस्या का मुहूर्त और राहुकाल टाइम

ऐसे मिलेगा भारत और पाकिस्तान के मैच का टिकट

बता दें कि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाईवोल्टेज मैच के टिकट 17 अगस्त से मिलने शुरू होंगे। दोपहर 12:30 बजे से पहले चरण के मैचों के टिकटों की बिक्री शुरू होगी। वहीं, श्रीलंका में होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री की दूसरा चरण शाम 7 बजे शुरू होगी। कैंडी में होने वाले भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पहचान के लिए इन प्रमाण पत्रों की होगी आवश्यकता

पीसीबी के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक पहचान पत्र/पासपोर्ट पर अधिकतम चार टिकट खरीद सकता है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के लिए एक पहचान पत्र/पासपोर्ट पर अधिकतम दो विकेट खरीदे जा सकते हैं। जो लोग हॉस्पिटैलिटी बॉक्स से मैच देखना चाहते हैं, वे [email protected] पर अपना ईमेल भेज सकते हैं।

See also  IND vs PAK मैच के रिजर्व-डे पर काटा बवाल, फिर 30 मिनट में क्यों पलटे? क्रिकेट बोर्ड के यू-टर्न से सब हैरान

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में होने वाले आगामी एशिया कप मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई। 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान में 4 चार मैच खेले जाएंगे। बाकी के बचे हुए नौ मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें फाइनल भी शामिल होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...