Home Breaking News स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहने की छूट मिलेगी या नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट आज दे सकता है फैसला
Breaking Newsअपराधकर्नाटकराज्‍यराष्ट्रीय

स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहने की छूट मिलेगी या नहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट आज दे सकता है फैसला

Share
Share

नई दिल्ली। कर्नाटक में हिजाब विवाद पर आज फिर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में मंगलवार को भी सुनवाई हुई थी. इसकी सुनवाई जस्टिस कृष्णा दीक्षित कर रहे हैं. हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि संविधान जो कहता है, हम उसका पालन करेंगे। संविधान हमारे लिए भगवद गीता है। हम इस मामले को कानून के तहत देखेंगे न कि जुनून या भावनाओं से। वहीं, महाधिवक्ता ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा कि कॉलेजों को यूनिफॉर्म तय करने की स्वायत्तता दी जानी चाहिए, जो छात्र छूट चाहते हैं वे कॉलेज से संपर्क करें.

तीन दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के सभी हाई स्कूल और कॉलेजों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. मैं छात्रों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं।

मुस्लिम लड़की से बदसलूकी का वायरल वीडियो

इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लड़के हिजाब पहने एक लड़की के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद कई नेता इसकी आलोचना कर रहे हैं.

मलाला ने भी किया ट्वीट

वहीं इस मामले पर पाकिस्तानी कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी टिप्पणी की है. मलाला ने कहा कि लड़कियों को हिजाब पहनकर स्कूलों में प्रवेश करने से रोकना भयावह है। उन्होंने कहा कि भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर रखना बंद करना चाहिए।

See also  सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत मासूम बच्ची की मौत, कार पर पलटा तेज़ रफ़्तार ट्रक

कैसे शुरू हुआ विवाद?

कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर विवाद की शुरुआत उडुपी जिले के एक सरकारी कॉलेज से हुई. यहां मुस्लिम समुदाय की 6 छात्राओं को हिजाब पहनने पर कक्षाओं में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। हिजाब पहनने वाली लड़कियों को ऑनलाइन क्लास का विकल्प चुनने को कहा गया। छात्राओं ने कॉलेज के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था और इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...