Home Breaking News केविन पीटरसन की भविष्यवाणी- बताया कौन सी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में करेंगी प्रवेश
Breaking Newsखेल

केविन पीटरसन की भविष्यवाणी- बताया कौन सी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में करेंगी प्रवेश

Share
Share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लेकिन खिताब जीतने की रेस में कौन सी टीमें कहां हैं? इस टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टॉप-4 टीमें कौन सी होंगी? इस सवाल का जवाब दिया है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने… दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगी. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई.

केविन पीटरसन की टॉप-4 टीमें कौन-कौन सी हैं?

केविन पीटरसन ने चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-4 टीमों का चयन आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है. लेकिन मेरा मानना है कि भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें हो सकती हैं. केविन पीटरसन का मानना है कि मिचेल स्टार्क के नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2 एशियन टीमें हो सकती हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे है.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्यों दावेदार नहीं?

केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसमें मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम शामिल हैं. दरअसल, मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया है. बहरहाल, जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड के बारे में केविन पीटरसन क्या सोचते हैं? केविन पीटरसन ने कहा कि हालिया दिनों में भारत ने वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा कर दिया. इसका बड़ा असर होने वाला है. इस हार का असर चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के प्रदर्शन पर होगा.

See also  हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट है कच्ची हल्दी, दूर करे सभी विंटर प्रॉब्लम्स
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...