Home Breaking News राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त टहल रहा था कौन सा जानवर, दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई
Breaking Newsराष्ट्रीय

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त टहल रहा था कौन सा जानवर, दिल्ली पुलिस ने बताई सच्चाई

Share
Share

राष्ट्रपति भवन में रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शपथ ग्रहण के दौरान एक जानवर राष्ट्रपति भवन में घूम रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे रहस्यमयी जानवर होने की आशंका जताई थी. अब दिल्ली पुलिस ने सभी अफवाहों को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इन तथ्यों में कोई भी सच्चाई नहीं है.

दिल्ली पुलिस ने बताई सोशल मीडिया वायरल वीडियो की सच्चाई

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल्स कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव टेलीकास्ट के दौरान कैद किए गए जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं और इसे जंगली जानवर बता रहे हैं. ये तथ्य सत्य नहीं हैं. कैमरे में कैद किया गया जानवर एक सामान्य घरेलू बिल्ली है. कृपया ऐसी निराधार अफवाहों पर ध्यान न दें.’ दिल्ली पुलिस ने  जनता से भी अनुरोध किया गया है कि वे सही जानकारी प्राप्त करने के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.

भाजपा सांसद दुर्गा दास ले रहे थे शपथ, गलियारे में चल रहा था जानवर 

वायरल वीडियो में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा सांसद दुर्गा दास उइके द्वारा शपथ लिए जाने के समय का एक वीडियो सोमवार को काफी चर्चा में रहा, जिसमें राष्ट्रपति भवन के गलियारे में एक जानवर घूमता नजर आया. इसके बारे में कुछ लोगों ने अनुमान लगाया कि यह शायद तेंदुआ था. उइके ने शपथ ग्रहण करने के बाद रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए और राष्ट्रपति का अभिवादन करने पहुंचे. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी समय पीछे स्थित राष्ट्रपति गलियारे में एक रहस्यमय जानवर चल रहा है.

See also  कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर घटा, पर डीजल-विमान के ईंधन के निर्यात पर बढ़ा

राष्ट्रपति भवन के अंदर हैं घरेलू कुत्ते और बिल्लियां

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन के अंदर घरेलू कुत्ते और बिल्लियां ही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि गलियारे में दिखाई दे रहा जानवर तेंदुआ ही है. वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में किसी तेंदुए के देखे जाने की कोई सूचना नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद हमने राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा से पता लगाया कि क्या वह जानवर तेंदुआ था। उन्होंने कहा कि अंदर कोई तेंदुआ नहीं था.’

Share
Related Articles