Home Breaking News ससुराल से लौटते समय शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ससुराल से लौटते समय शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

Share
Share

उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई में पुलिस वालों का क्रूर और बेरहम चेहरा सामने आया है. जहां चौकी पर मौजूद पुलिस जवानों ने चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर एक युवक की लाठी से बेरहमी से पिटाई की. पुलिस वालों की पिटाई से बचने के लिए युवक मिन्नते करते रहा मगर पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी और पीटते और घसीटते हुए उसे चौकी में ले गए. पुलिस वालों द्वारा की जा रही इस पिटाई का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं इस मामले में जनपद पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है.

पुलिस द्वारा जिस युवक की पिटाई की जा रही है, वह हमीरपुर के मौजदा का रहने वाला है. जिसका नाम कल्लू है और वह अपनी पत्नी को लेने के लिए उरई आया हुआ था. पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस वालों ने उसकी पकड़कर बीच सड़क पर पिटाई की है. मामला उरई कोतवाली क्षेत्र की बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी का है.

पुलिस ने कल्लू की बेरहमी से की पिटाई

यहां पर हमीरपुर जनपद के मौहदा का रहने वाले कल्लू की पुलिस वाले डंडे से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. कल्लू की पिटाई इसलिए की जा रही है कि वह शराब पीकर अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लेकर जा रहा था, जिस पर उसकी पत्नी से शराब पीने को लेकर बहस हो गई, जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस से की, तो बस स्टैंड चौकी में तैनात उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, अपने साथ के सिपाही राहुल परमार, सिपाही दिलीप चौहान के साथ बस पर जा पहुंचे, जहां इन पुलिस वालों ने कल्लू को बस से उतारते हुए, उसके ऊपर अचानक लाठी से बेरहमी से चौकी के सामने ही पिटाई शुरू कर दी. इस पिटाई का वीडियो बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

See also  बरेली, अलीगढ़ समेत यूपी के सात जिलों में 29 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, कोई भी पुलिस का अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहा है.

युवक ने लगाई पुलिसकर्मियों से रहम की गुहार

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक पुलिस वालों से रहम की गुहार लगा रहा है. वह बार-बार पुलिस वालों से छोड़ने के लिए कह रहा है, मगर पुलिस वालों को उस पर दया नहीं आई और उसे लाठी से पीटते रहे, इतना ही नहीं पुलिस वाले उसे घसीटते हुए चुकी के अंदर ले गए. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस घटना को बस स्टैंड स्थित चौकी के सामने ही अंजाम दिया जा रहा है, जहां पर लोगों की भीड़ भी जमा है, मगर कोई भी पुलिस वालों से युवक को पीटते हुए नहीं बचा पा रहा है, अब देखना यह है कि वीडियो आने के बाद इस मामले में अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...