Home Breaking News सफेद चेहरा, बड़ी-बड़ी आंखें, डरावनी आवाज; आखिर इस बच्चे को क्या हुआ?
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सफेद चेहरा, बड़ी-बड़ी आंखें, डरावनी आवाज; आखिर इस बच्चे को क्या हुआ?

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक एलियन जैसे बच्चे का जन्म हुआ है. बच्चे का रंग-रूप ऐसा है कि उसकी मां और परिजन तक उसे देखने में डर रहे हैं. अन्य लोगों को भी उसे देखने में घबराहट हो रही है. बच्चे का शरीर पूरी तरह सफेद है. उसकी त्वचा जगह-जगह से फटी हुई हैं. आंखें भी बड़ी-बड़ी हैं. अब यह बच्चा पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे बच्चों को हार्लेक्विन इक्थियोसिस बेबी कहा जाता है.

ये बच्चे जन्म से अजीबो-गरीब आवाजें निकालते हैं. इस तरह के बच्चे जन्म से 5 से 7 में मर जाते हैं. हालांकि, यह बच्चा तीन दिनों से जीवित है. जानकारी के मुताबिक, थाना बहेड़ी क्षेत्र के एक गांव की महिला को कुछ दिनों पहले प्रसव पीड़ा हुई. उसका दर्द ज्यादा बढ़ा तो परिजन उसे लेकर खुश्लोक हॉस्पिटल अस्पताल पहुंचे. यहां 30 अगस्त की देर रात महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया.

Aaj Ka Panchang, 3 September 2023: आज बहुला चतुर्थी व्रत, जानें मुहूर्त और शुभ योग का समय

लेकिन बच्चे को देखते ही मां और परिजनों के होश उड़ गए. वे डर गए. दरअसल, बच्चे का शरीर पूरी तरह सफेद था. उसकी त्वचा जगह-जगह से फटी हुई थी. उसकी आंखें भी बड़ी-बड़ी थीं. जन्म के बाद से ही बच्चा अजीब-अजीब तरह की आवाजें निकाल रहा था. देखने में बच्चा पूरी तरह एलियन लग रहा था.

इस बच्चे को लेकर डॉ. विनोद पागरानी ने कहा कि ऐसे जन्मे बच्चों को हार्लेक्विन इक्थियोसिस बेबी कहा जाता है. इस बीमारी में बच्चे के शरीर में तेल बनाने वाली ग्रंथियां न होने से त्वचा फटने लगती है. आंखों की पलकें पलटने की वजह से उसका चेहरा भयानक लगता है. पूरी दुनिया में ऐसे अब तक करीब ढाई सौ मामले ही सामने आए हैं. 3 लाख बच्चों में से एक ऐसा मामला सामने आता है. अक्सर जन्म के दौरान, कुछ घंटों बाद ही बच्चे की मौत हो जाती है. कुछ बच्चे पांच से सात दिन भी जीवित रह जाते हैं. फिलहाल आज तीसरे दिन भी बच्चा जीवित है.

See also  रात को खाने के बाद टहलना होता है बैहद लाभकारी, मोटापा ही नहीं ये बीमारियां भी रहती हैं दूर

‘ज्यादा दिन नहीं रहेगा जिंदा’

डॉक्टर पागरानी ने बताया कि बच्चे के परिजनों को बता दिया गया है कि वह दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है. वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेगा. चूंकि, बच्चा तीन दिन बाद भी जिंदा है, इसिलए डॉक्टर उसकी और गहराई से जांच कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उसकी स्किन बायोप्सी और केरिया टाइमिन जांच के लिए सैंपल लिया है. पूरी दुनिया में ऐसे अब तक करीब ढाई सौ मामले ही सामने आए हैं. अक्सर जन्म के दौरान या कुछ घंटों बाद ही बच्चे की मौत हो जाती है. कुछ बच्चे पांच से सात दिन भी जीवित रह जाते हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...