Home Breaking News सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके दो शातिर एसटीएफ के हत्थे चढ़े
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी कर चुके दो शातिर एसटीएफ के हत्थे चढ़े

Share
Share

लखनऊ। नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी (fraud of crores) करने वाले दो जालसाजों को एसटीएफ (STF) की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने सेना, एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) और आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) में नौकरी के बहाने दर्जनों लोगों से ठगी की। एसटीएफ (STF) की टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए जालसाजों में आदर्श नगर कल्याणपुर के विनय कुमार और सरोजनीनगर के विजय कुमार दुबे शामिल हैं.

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद निवासी अमरदीप सिंह ने पिछले साल जुलाई में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. दोनों ने उन्हें आयुष मंत्रालय में बतौर ऑपरेटर नौकरी दिलाने का वादा किया था। जालसाजों ने उससे 7.55 लाख रुपये भी लिए थे। इसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किया गया। अमरदीप ज्वाइन करने पहुंचे तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। जब वह वापस लौटा तो उसने विरोध किया तो विनय और विजय दोनों ने उसे धमकाया।

दो साल पहले शुरू किया था ठगी का धंधा: एएसपी ने बताया कि विनय पहले एयरपोर्ट पर काम करता था. इसके बाद उन्होंने कानपुर की एक फार्मा कंपनी में काम किया। साल 2020 में उन्होंने प्रगति पथ सर्विसेज के नाम से कंपनी खोली। कंपनी ने सचेंद्र शुक्ला और संजय सिंह को पार्टनर बनाया। कंपनी के जरिए ये लोग सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने लगे। विजय दुबे व उनके साथी रमेश गिरी कोचिंग व अन्य जगहों से बेरोजगारों को निशाना बनाकर अपनी बातों में फंसाते थे। इसके बाद नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।

See also  एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खराबी, पुशबैक के 12 मिनट बाद ही वापस लौटी फ्लाइट

वन रेंजर खुद से कहता था: विनय जब बेरोजगारों से मिलता था तो लग्जरी कार से जाता था। वह खुद को फॉरेस्ट रेंजर कहता था। फिर उच्च पहुंच का हवाला देते हुए। वह हवाई अड्डे, सेना, वन विभाग, आयुष मंत्रालय में उच्च वेतन पर नौकरी दिलाने के बहाने बेरोजगारों से पैसे वसूल करता था। एएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...