Home Breaking News विप्रो में नारीशक्ति वंदन… कौन हैं गोल्ड मेडलिस्ट अपर्णा सी अय्यर जो संभालेंगी कंपनी का बहीखाता
Breaking Newsव्यापार

विप्रो में नारीशक्ति वंदन… कौन हैं गोल्ड मेडलिस्ट अपर्णा सी अय्यर जो संभालेंगी कंपनी का बहीखाता

Share
Share

Wipro New CFO: देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी विप्रो ने अपने नए सीएफओ का एलान कर दिया है. अपर्णा अय्यर को नया  चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया गया है. इससे पहले इस पद पर जतिन दलाल थे, जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद भी जतिन दलाल 30 नवंबर तक इस पद पर मौजूद रहेंगे.

शुक्रवार को विप्रो के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. अपर्णा अय्यर अब सीएफओ के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं अपर्णा अय्यर?

कौन हैं अपर्णा अय्यर? 

अपर्णा अय्यर 20 साल से ​विप्रो से जुड़ी हुई हैं और इसमें ये सीनियर इंटर्नल ऑडिटर के तौर पर काम को संभाला था. ये इस कंपनी के सा​थ 2003 से जुड़ी हुई हैं और योग्यता के हिसाब से ये एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 2002 सीए बैच की गोल्ड मेडलिस्ट हैं. अय्यर ने 2001 में मुंबई के नरसी मोनजी से कॉमर्स की डिग्री हासिल की थीं.

पांच लाख के इनामी मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो ने फिर डाली पोस्ट

20 साल के करियर में संभाली कई जिम्मेदारियां 

अर्पणा ने 20 साल के दौरान कई जिम्मेदारी संभाली है. इन्होंने इंटर्नल ऑडिट, बिजनेस फाइनेंस, फाइनेंस प्लानिंग एंड एनलाइसिस और कॉरपोरेट ट्रेजरी जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं. विप्रो ने स्टॉक एक्सचेंज खुलासे में कहा कि अय्यर मुख्य कार्यकारी थिएरी डेलापोर्टे को रिपोर्ट करेंगी और विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में शामिल होंगी.

इस साल विप्रो छोड़ चुके हैं ये अधिकारी 

इस साल विप्रो छोड़ने वाले सीनियर ऑफिसर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर संजीव सिंह शामिल हैं. इसके अलावा देश प्रमुख सत्या ईश्वरन, एसवीपी और अमेरिका के हेल्थ केयर और मेडिकल प्रोडक्ट्स के चीफ मोहम्मद हक ने इस्तीफा दिया है.

See also  क्यूब रूट्स फाउंडेशन ने तीन-दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किए, 700 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

विप्रो का मार्केट कैप 

विप्रो की स्थापना 1945 में अजीम प्रेमजी ने की थी. उनकी कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर है. मनीकट्रोल के मुताबिक इस दिग्गज कंपनी का मार्केट 218,790 करोड़ रुपये है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...