Home Breaking News कौन हैं आईपीएस मोहसिन खान, आईआईटी छात्रा से लव अफेयर और फिर रेप… चली गई कुर्सी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कौन हैं आईपीएस मोहसिन खान, आईआईटी छात्रा से लव अफेयर और फिर रेप… चली गई कुर्सी

Share
Share

कानपुर। पीएचडी की छात्रा ने कलक्टरगंज के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद उन्हें पद से हटाकर डीजीपी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

मामले की जांच के लिए एडीसीपी अर्चना सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। शुक्रवार को अदालत में छात्रा के बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई होगी।

कौन हैं एसीपी क्राइम मोहसिन खान?

लखनऊ के रहने वाले मोहसिन खान वर्ष 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। वह एसीपी क्राइम का भी पदभार संभाल रहे थे। जुलाई 2024 में उन्होंने विभागीय अनुमति लेकर शहर के एक शिक्षण संस्थान से साइबर क्राइम, इन्वेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी विषय पर पीएचडी शुरू की थी।

मोहसिन के साथ ही शोध कर रही चतुर्थ वर्ष की छात्रा ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

मोहसिन के शादीशुदा होने की बात खुली तो उन्होंने छात्रा को बताया कि उनके पत्नी से संबंध अच्छे नहीं हैं और वह उसे तलाक देने जा रहे हैं। आरोप है कि छात्रा ने जब विवाह करने के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्रा ने शिक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तीन घंटे तक पीड़िता से पूछताछ

गुरुवार को मामला चर्चा में आया तो पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सुबह अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा शिक्षण संस्थान पहुंचीं और करीब तीन घंटे तक पीड़िता से पूछताछ की।

See also  Janhvi Kapoor को एक्सपेरिमेंटल फैशन पड़ा महंगा, लोगों ने ट्रोल कर बताया- 'सस्ती काइली जेनर'

शाम पौने छह बजे पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की जानकारी दी गई। जांच के लिए बनी एसआईटी में एडीसीपी अर्चना सिंह, एसीपी अभिषेक पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कल्याणपुर सुधीर कुमार के अलावा साइबर विशेषज्ञ को शामिल किया जाएगा।

छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी एसीपी को डीजीपी मुख्यालय संबद्ध कराया गया है। पीड़िता का मेडिकल व अदालत में बयान होगा, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई होगी।

-हरीश चंदर, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था

छात्रा झूठ बोल रही है। वह मानसिक तौर पर बीमार है। उनका इलाज भी चल रहा है। विभागीय अनुमति लेकर संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं। जांच में सहयोग करेंगे।

-मोहसिन खान, आरोपी एसीपी

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...